रणवीर दीपिका बने मम्मी पापा : जाने पूरी खबर
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फाइनली मां बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने 8 सितंबर को एक बेटी को जन्म दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका 7 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुई थीं. 8 सितंबर को दोपहर से ही उनकी बेबी गर्ल की चर्चा हो गई थी. अब फाइनली दीपिका ने अनाउंस कर दिया है कि उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें रिबन से एक बो बना हुआ है और इसमें लिखा है, बेबी गर्ल का स्वागत है. इसके बाद बच्ची की पैदाइश की तारीख लिखी है और इसके बाद लिखा है दीपिका और रणवीर.
इस साल की शुरुआत में जब दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी तो इंटरनेट पर फैंस के बीच खुशी का माहौल बन गया था। रणवीर-दीपिका जब भी बच्चो के जन्म को लेकर पूछा जाता था तो दोनों ही कहते थे कि वह चाहते हैं कि उनका शादी के बाद का समय उनके बच्चों के बीच बीते। इन सब के बीच 2021 के रियलिटी शो 'द बिग पिक्चर' का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर ने अपने पिता बनने के सपनों पर खुलकर बात की थी। उन्होंने दीपिका के बचपन की तस्वीरों के बारे में बात करते हुए कहा, 'दीपिका जैसी एक बेबी दे... दे मुझे बस मेरी लाइफ सेट हो जाए।' रणवीर की चंचल लेकिन दिल को छू लेने वाली बात ने प्रशंसकों के दिलों को पिघला दिया और आज अभिनेता की चाहत पूरी हो गई है।
इससे पहले भी रणवीर ने ये इच्छा जताई थी कि वह एक बेटी के पिता बनना चाहते हैं। दीपिका भी बच्चों के प्रति अपने प्यार के बारे में खुलकर बोलती रही हैं। इस साल की शुरुआत में वोग सिंगापुर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी परवरिश के बारे में बताते हुए बताया था कि उनके लिए परिवार बहुत जरूरी है क्योंकि उन्हीं की वजह से इंडस्ट्री में सफलता मिलने के बावजूद भी मैं जमीन से जुड़ी हुई है। दीपिका ने आगे कहा कि मैं अपने बच्चों को भी ऐसी ही परवरिश देने वाली हूं। दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के घर बेटी के जन्म की खबर को सुनने के बाद यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं।
दोस्तों ने दी बधाई
दीपिका पादुकोण की पोस्ट ऐसे समय पर आई जब हर किसी को इस कन्फर्मेशन का इंतजार था. इस पोस्ट पर फैन्स के अलावा उनके दोस्तों के भी कमेंट आए. आलिया भट्ट ने, कई सारी इमोशनल इमोजी के साथ दिल वाले आइकन बनाए. अर्जुन कपूर ने लिखा, लक्ष्मी आई है. द क्वीन इज हेयर. सुनील ग्रोवर ने लिखा, बधाई हो. कृति सेनॉन, श्रद्धा कपूर, रुबीना दिलैक, मलाइका अरोड़ा समेत तमाम सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी. इनके अलावा दीपिका के फैन्स ने भी उन्हें इस खास पल पर बधाई दी.