कपिल परमार ने पैरा जूडो में कास्य पदक जीता , जूडो में पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने है , 25 पदकों के साथ टेली में 14वें नंबर पर
भारत 25 पदकों के साथ टेली में 14वें नंबर पर
5 सितम्बर को भारत ने अपना 25वां पदक जीत लिया. भारत के लिए यह पदक जूडो के 60 किग्रा भार वर्ग में कपिल परमार ने कब्जाया. वह खेलों के इतिहास में जूडो में पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. कपिल ने तीसरे स्थान के लिए खेले गए प्ले-ऑफ मुकाबले में ब्राजील के एलिएल्टन डि ओलिवेरिया को आसानी से पटखनी देकर भारत के आंकड़े पच्चीस कर दिया. फिलहाल भारत 5 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य सहित कुल मिलाकर 25 पदकों के साथ टेली में 14वें नंबर पर है.
वहीं, तीरंदाजी की मिक्स्ड कैटेगिरी में पहले सेमीफाइनल में मुकाबला हारने के बाद भारत की हरविंदर सिंह और पूजा की जोड़ी कांस्य पदक का मुकाबला हार कर चौथे नंबर पर रही. उसे स्लोवानिया के जिवा लैवरिंच और डिजेन फैबसिक के हाथों में 4-5 (33-30, 29-24, 38-33, 29-24, 17-19 ) से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले दोनों को सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा. उन्हें इटली के एलिसाबेटा मिजनो और स्टीफानो ट्राविसनी से 2-6 से हार का सामना करना पड़ा, अब भारतीय जोड़ी कांस्य पदक के लिए खेलेगी.
महिलाओं की 100 मी. टी12 फाइनल रेस में भारत की सिमरन चौथे नंबर पर रहीं और कांस्य पदक से चूक गईं. उन्होंने 12.131 सेकेंड का समय निकाला. और वह कांस्य जीतने वालीं जर्मन एथलीट से 0.05 सेकेंड पीछे रहीं. डुरंड एलियास ने 11.81 सेकेंड का साथ स्वर्ण पदक जीता. इससे पहले सिमरन ने महिलाओं की 100 मी. टी12 रेस के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था.. सिमरन सेमीफाइनल में 12.33 सेकेंड के साथ दूसरे नंबर पर रहीं.
पावरलिफ्टिंग में अशोक तीसरे और आखिरी राउंड में 206 किग्रा उठाने में सफल रहे. उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रयास में 199 किलो भार वजह उठाया. और वह 65 किग्रा भार वर्ग में छठे नंबर पर रहे.