व्यापार

स्कोडा ऑक्टाविया फेसलिफ्ट एडिशन का ग्लोबल डेब्यू कब होगा?

 

Skoda अपनी लोकप्रिय ऑक्टाविया का फेसलिफ्ट एडिशन (2024 Octavia facelift) का ग्लोबल डेब्यू 14 फरवरी को करने वाली है. लेकिन उससे पहले कंपनी ने इस प्रीमियम सेडान के डिजाइन के स्केच का पहला आधिकारिक सेट जारी किया है. यह चौथी पीढ़ी की ऑक्टेविया का पहला बड़ा अपडेट है. जिसने 2020 में अपनी शुरुआत की थी. लेटेस्ट स्केच मौजूदा मॉडल की तुलना में माइक्रो एक्सटीरियर अपडेट को इंडिकेट करता है.

2024 स्कोडा ऑक्टेविया एक शार्प लुक के साथ आती है, जिसमें नए डिजाइन वाले बंपर और नई फ्रंट ग्रिल है. यह सेडान नए स्टाइल वाले एलईडी मैट्रिक्स बीम हेडलाइट्स के साथ नए लाइटिंग सिग्नेचर से लैस है. कंपनी का कहना है कि “अब इसमें क्रिस्टलीनियम को शामिल किया गया है, जो एक यूनिक क्रिस्टलीय एलिमेंट, जो हेडलाइट हाउसिंग के इंटीरियर को एक खास ब्लू रंग देता है, गाड़ी के लुक को और निखारता है.”

स्कोडा ने अभी तक नई ऑक्टाविया सेडान के इंजन स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है. लेकिन, उम्मीद है कि नई ऑक्टाविया में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 2.0 लीटर टर्बो डीजल और माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन मिल सकता है.

कोडियाक और सुपर्ब की तरह, नई ऑक्टाविया में भी प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन मिल सकता है. प्लग-इन हाइब्रिड या PHEV में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 204bhp का कम्बाइंड पावर आउटपुट दे सकता है.

स्कोडा अपनी ऑक्टेविया का इलेक्ट्रिक डेरिवेटिव भी तैयार कर रही है, जिसके बाद में आने की उम्मीद है. इसमें VW ग्रुप का 89kWh बैटरी पैक होने की संभावना है, जिसके बारे में 595 किमी से ज्यादा की WLTP रेंज का दावा किया जाता है.

उम्मीद है कि स्कोडा हमारे बाजार में प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक के साथ ऑक्टाविया आरएस आईवी पेश कर सकती है. इसके साथ ही नई सुपर्ब को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. इस साल चेक ऑटोमेकर देश में Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी भी पेश करेगी.

भारत में बंद है यह गाड़ी

बता दें स्कोडा ने भारत में सुपर्ब के साथ-साथ ऑक्टेविया सेडान को भी बंद कर दिया है. नई ऑक्टेविया के भारतीय लॉन्च को लेकर कोई भी जानकार वाहन निर्माता के द्वारा नहीं दी गई है. मौजूदा समय में कार निर्माता सेडान सेगमेंट में स्लाविया पेश करता है जिसने दो साल पहले रैपिड की जगह ली थी.

 

 

 

 

#skoda #audi #octavia #skodaoctavia #volkswagen #seat #skodagram #bmw #car #vw #skodaauto #skodafan #skodaworld #koda #cars #vrs #skodafabia #fabia #mercedes #skodavrs #ford #skodasuperb #skodalove #skodaclub #skodaoctaviars #kodiaq #vag #rs #octaviars #renault

Leave Your Comment

Click to reload image