व्यापार

Nothing ने भारत में Phone (2a) नामक स्मार्टफोन लॉन्च किया: मीडियाटेक Dimensity 7200 Pro चिपसेट और 50MP डुअल कैमरा के साथ, 9000 रुपये से शुरू

 

लंदन स्थित कंज्यूमर टेक ब्रांड Nothing ने मंगलवार को भारत में मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Phone (2a) लॉन्च कर दिया है. Phone (2a) को Mediatek Dimensity 7200 pro चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 50MP डुअल कैमरा सैटअप (50MP(OIS)+50MP का रियर कैमरा) और 32MP का फ्रंट कैमरा लगा है. ये स्मार्टफोन 5000 mAh की बैटरी और Android 14 द्वारा ऑपरेटेड OS 2.5 है. Nothing Phone (2a) में यूजर्स को 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट मिलती है. Nothing ने कहा कि Nothing का Phone (2a) 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. जो सिर्फ 20 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है.

Nothing Phone 2a price

कंपनी ने इस हैंडसेट को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसका बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ 23,999 रुपये में आता है. वहीं इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 25,999 रुपये में आता है. डिवाइस का टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ 27,999 रुपये में आता है. इसकी सेल 12 मार्च से शुरू होगी. कंपनी स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का बैंक ऑफर दे रही है. ये ऑफर HDFC कार्ड पर मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी 2000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है, जिसके बाद फोन का बेस वेरिएंट 19,999 रुपये में मिल जाएगा.

Nothing Phone 2a specifications

इस फोन में 6.7 इंच FHD+ OLED डिस्प्ले बताया गया है. जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. Nothing Phone 2a में ट्रांसपेरेंट रियर पैनल देखने को मिलेगा जो कि शुरु से ही ब्रैंड का ट्रेंड रहा है. रियर में डुअल कैमरा होगा जिसमें चारों तरफ LED मॉड्यूल होगा. फ्रंट में पंचहोल कटआउट दिया जाएगा जिसके अंदर सेल्फी कैमरा मौजूद होगा. वॉल्यूम बटन लेफ्ट साइड में दिए गए हैं जबकि पावर बटन राइट स्पाइन पर मौजूद होगा. फोन के ब्लैक और व्हाइट कलर्स में आने की बात कही गई है.

Nothing Phone 2a के लिए Nothing और MediaTek की भागीदारी हुई है जिसके तहत कंपनी ने कस्टमाइज्ड Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर इसमें दिया है. फोन में 12GB रैम, 256GB स्टोरेज दी जा सकती है. यह NothingOS 2.5.2 पर रन करेगा जो कि Android 14 आधारित होगा.

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा GN9 OIS का है. 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 

 

 

 

 

#smartphone #iphone #samsung #pro #apple #android #technology #mobile #xiaomi #tech #phone #oneplus #plus #s #instagood #huawei #ios #gadget #gadgets #tecnologia #oppo #celular #realme #technews #photography #smartphones #bhfyp #redmi #g #appleiphone

Leave Your Comment

Click to reload image