व्यापार

Skoda Superb: भारत में फिर से लॉन्च होने जा रही है

 

Skoda Auto India की ओर से पिछले वेरिएशन की सुपर्ब को भारत में फिर से लॉन्च किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) 3 अप्रैल 2024 को वापसी करेगी. फ्लैगशिप स्कोडा सेडान को पिछले साल अप्रैल में BS6 Phase 2 एमिशन नॉर्म्स के चलते बंद कर दिया गया था. इसे अब कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) रूट के बजाय कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में बेचा जाएगा.

क्या होगी इस मॉडल की कीमत?

स्कोडा सुपर्ब जब पहले इंडियन मार्केट में थी, तब इसकी कीमत 34.19 लाख रुपये से शुरू होकर 37.29 लाख रुपये के बीच थी. वहीं अब ये कार फुली इंपोर्टेड है, तो इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इस कार की कीमत 43 लाख रुपये के करीब हो सकती है.

Skoda Superb Features

अपकमिंग स्कोडा सुपर्ब में एडेप्टिव ऑटो LED हेडलैंप और कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ LED फॉग लैंप मिलेगा. ये 17-इंच स्ट्रैटोस एलॉय व्हील्स से लैस होगी. इस न्यू जनरेशन कार में वायर्ड स्मार्ट लिंक के साथ कोलंबस इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेटिंलेटेड 12-तरफा इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, ड्राइवर की सीट के लिए मसाज फंक्शन और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. इसके अलावा, इसमें 11-स्पीकर के साथ कैंटन साउंड सिस्टम, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी फीचर्स भी मिलेंगे. कुल मिलाकर फीचर्स से फुली लोडेड होगी.

अब बात करें न्यू जनरेशन सुपर्ब के इंजन की तो इसे 2.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. ये 188bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क पैदा करता है. इंजन को 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा. कार में 2.0-लीटर, TDI डीजल इंजन मिलने की भी उम्मीद है. गाड़ी में डायनामिक चेसिस कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, एक्टिव टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, पार्क असिस्ट के साथ 360-डिग्री कैमरा, इमरजेंसी ब्रेकिंग असिस्ट और 9 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे. बता दें कि इस सेडान को यूरो NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

 


 

Leave Your Comment

Click to reload image