व्यापार

Huawei Luxeed S7: चीनी कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Luxeed S7 की डिलीवरी शुरू की

 

Huawei Luxeed S7: चीन की मोबाइल कंपनी Huawei ने अपनी Electric Car Luxeed S7 की डिलीवरी देनी शुरू कर दी है. कंपनी ने इस गाड़ी को Chery Auto के साथ मिलकर बनाया है. कंपनी की ओर से इस गाड़ी में किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है. इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है. हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं.

Luxeed S7 प्रीमियम EV डिलीवर होने के लिए तैयार
रिपोर्ट के मुताबिक, हुआवे के एक्जीक्यूटिव ने जानकारी दी कि बड़ी संख्या में Luxeed S7 प्रीमियम ईवी को बनाकर तैयार कर लिया गया है और अब कस्टमर्स को इस कार की डिलीवरी भी शुरू की जा रही है. हुआवे के स्मार्ट कार सॉल्यूशन के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चेयरमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर इस सेडान की डिलीवरी के बारे में जानकारी देते हुए पोस्ट शेयर किया.

ये हैं फीचर्स

हुआवे की नई इलेक्ट्रिक कार में काफी बेहतरीन फीचर्स को दिया जा रहा है. कंपनी अपनी इस गाड़ी में ऑटोमैटिक ड्राइविंग सिस्‍टम 2.0, हार्मनी ओएस पावर्ड स्‍मार्ट कॉकपिट, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर जैसे फीचर्स को दिया जा रहा है. इस गाड़ी को सिंगल चार्ज के बाद 855 किलोमीटर की अधिकतम रेंज मिलती है. हालांकि इसके अन्‍य वेरिएंट्स में 550, 630, 705 किलोमीटर की रेंज भी मिलती है. इसको पांच मिनट चार्ज करने के बाद 215 किलोमीटर और 15 मिनट चार्ज करने के बाद 430 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है. गाड़ी को सिंगल और ड्यूल मोटर के विकल्‍प के साथ पेश किया जाता है.

इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत

हुआवे की लक्सीड एस 7 इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत 34,600 डॉलर है. भारतीय करेंसी में ये कीमत 28.27 लाख रुपये हो जाती है.

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image