व्यापार

जानिए Xiaomi Redmi Pad Pro के खास फीचर्स

 

Xiaomi ने हाल ही में अपना टैबलेट Redmi Pad Pro लॉन्च किया है. कंपनी ने टैबलेट में कई आकर्षक फीचर दिए हैं. इसमें Snapdragon 7s Gen चिपसेट दिया गया है. हाई रिजॉल्यूशन वाला बड़ा डिस्प्ले इसमें मिल जाता है. साथ ही पावर बैकअप के लिए कंपनी ने बड़ी बैटरी इसमें दी है. अब कंपनी कथित तौर पर इस डिवाइस का 5G मॉडल भी लाने की तैयारी कर रही है. टैबलेट में कंपनी सेल्युलर नेटवर्क का फीचर भी देने वाली है.

मिलेंगे खास फीचर्स

इस डिवाइस में 2.5K रेजोल्यूशन के साथ 12.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और टीयूवी रीनलैंड सर्टिफिकेशन मिलता है.
इसके अलावा यह डॉल्बी विजन कंटेंच का सपोर्ट करता है और एक स्टाइलस पेन के साथ काम करता है.
कैमरा की बात करें तो टैबलेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है.
टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और डुअल माइक्रोफोन के साथ क्वाड स्पीकर भी हैं.
प्रोसेसर की बात करेम तो यह स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
बैटरी की बात करें तो इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 10,000mAh की बैटरी है.

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image