व्यापार

AppleGPT: एपल भी लॉन्च करेगा अपना चैटबॉट, एआई मॉडल पर चल रही है टेस्टिंग


पिछले छह महीने से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटटूल का दौर चल रहा है. ChatGPT जैसे लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) ने मार्केट में तहलका मचा रखा है. ChatGPT की टक्कर में गूगल Bard और माइक्रोसॉफ्ट Bing जैसे चैटटूल भी लॉन्च हो गए हैं. अब खबर है कि एपल भी अपने एआई चैटटूल पर काम कर रहा है जिसे Apple GPT नाम से लॉन्च किया जाएगा, हालांकि एपल ने Apple GPT की लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा है लेकिन कहा जा रहा है कि अगले साल तक Apple GPT की लॉन्चिंग हो जाएगी.

माना जा रहा है कि कंपनी अगले साल तक एआई से जुड़े कुछ नए एलान कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लार्ज लैंग्वेज मॉडल को बनाने के लिए एपल ने Ajax कोडनेम के साथ अपना एक खुद का फ्रेमवर्क तैयार किया है. कंपनी चैटजीपीटी और बार्ड जैसे मॉडल के जैसे ही एआई बेस्ड लार्ज लैंग्वेज मॉडल को तैयार कर चुकी है. Ajax पर गूगल क्लाउड पर रन करता है और इसे Google JAX के साथ तैयार किया गया है. दरअसल, Google JAX गूगल का मशीन लर्निंग फ्रेमवर्क है. हालांकि, इस तरह की जानकारियों पर अभी एपल की ओर से किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

इधर एप्पल सितम्बर में iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर सकता है. इस सीरीज को लेकर सभी एक्ससाइटेड हैं क्योकि ये सीरीज कई सारे बदलावों के साथ आ रही है. इस बार 15 सीरीज के सभी मॉडल्स पर डायनामिक आइलैंड फीचर मिलेगा. साथ ही बेस मॉडल में 48MP का प्राइमरी कैमरा कंपनी दे सकती है. टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, कम्पनी iPhone 15 प्रो मैक्स वैरिएंट में 6X ऑप्टिकल ज़ूम पेरिस्कोप लेंस दे सकती है.

 

 

 

 

 

 

#apple #iphone #samsung #pro #applewatch #appleiphone #plus #ios #smartphone #promax #android #xiaomi #airpods #technology #s #ipad #tech #shotoniphone #iphonex #instagram #huawei #instagood #love #mobile #photography #macbook #like #macbookpro #phone #oneplus

Leave Your Comment

Click to reload image