व्यापार

आयकर विभाग रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई,आपने रिटर्न भरा की नहीं, मिलने लगा है रिफंड


आयकर विभाग ने रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई तय की है. अब तक करोड़ों लोग आयकर रिटर्न दाखिल कर चुके हैं. विभाग ने आईटीआर दाखिल करने वालों के खातों में रिफंड भेजना भी शुरू कर दिया है.

अगर आपने अभी तक रिटर्न दाखिल नहीं किया है और आपका इनकम टैक्स रिफंड भी बकाया है तो समय पर रिटर्न जरूर दाखिल करें. क्योंकि इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई को आगे बढ़ाए जाने की संभावनाएं बहुत कम हैं. आइए जानते हैं क्या है आईटीआर रिफंड स्टेटस.

आईटीआर रिफंड स्थिति

इस साल आयकर विभाग ने रिफंड प्रक्रिया तेज कर दी है. इसलिए अब तक कई लोगों को रिफंड का पैसा मिल चुका है. जिन लोगों ने अभी तक टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया है, उन्हें आयकर विभाग की ओर से बार-बार मैसेज कर समय से पहले रिटर्न दाखिल करने की सलाह दी जा रही है.

इस वर्ष अब तक दाखिल रिटर्न की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक है। आयकर विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 3 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं. इस साल 18 जुलाई तक 3 करोड़ से ज्यादा रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं. जो पिछले वर्ष 25 जुलाई तक पंजीकृत थे. इसलिए इस नए रिकॉर्ड को मील का पत्थर माना जा रहा है.

आयकर विभाग ने बताया है कि 18 जुलाई 2023 तक कुल 3.06 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए हैं. जिनमें से 2.81 करोड़ आईटीआर को विभाग द्वारा वेरिफाई भी कर लिया गया है. इसलिए विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जल्द रिटर्न दाखिल कर अपना काम जल्दी निपटा लें. ताकि बाद में भीड़ से बचा जा सके. अगर आप तय सीमा तक रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं तो आपको जुर्माना देना होगा.

ये दस्तावेज़ अपने पास रखें

आईटीआर फाइल करते समय आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. जिसमें पैन कार्ड, आधार कार्ड, फॉर्म 16, वेतन पर्ची, गृह ऋण यदि कोई हो, दस्तावेज, आपके जमा दस्तावेज शामिल हैं.

आप चाहें तो आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी रिटर्न दाखिल कर सकते हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

#incometax #tax #taxes #taxseason #business #gst #accounting #finance #accountant #taxpreparer #taxrefund #taxprofessional #smallbusiness #taxreturn #incometaxreturn #entrepreneur #money #bookkeeping #incometaxindia #taxtips #taxpreparation #irs #taxplanning #taxation #incometaxseason #taxconsultant #ca #payroll #india #businessowner

Leave Your Comment

Click to reload image