व्यापार

"OnePlus Pad Go: चाइनीज कंपनी ने लॉन्च किया अपना कम-प्राइस टैबलेट"

 

चाइनीज डिवाइसेज कंपनी OnePlus ने अपना कम प्राइस वाला OnePlus Pad Go टैबलेट लॉन्च किया है. यह इस वर्ष फरवरी में लॉन्च किए गए OnePlus Pad की जगह लेगा. OnePlus Pad Go में OnePlus Pad की तुलना में छोटा डिस्प्ले और कम रिजॉल्यूशन, पिक्सल डेंसिटी और रिफ्रेश रेट है. इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G99 SoC दिया गया है.

OnePlus Pad Go के 8/128GB WiFi वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. जबकि 8/128GB और 8/256GB LTE की कीमत क्रमश: 21,999 रुपये और 23,999 रुपये है. इस टैबलेट के लिए प्री-आर्डर 12 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे. आप टैबलेट को अमेजन और वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर पाएंगे. प्री-आर्डर करने वाले ग्राहकों को कंपनी 1,399 रुपये का फोलियो कवर भी फ्री में देगी. वहीं, OnePlus Pad Go की पहली सेल 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.

Leave Your Comment

Click to reload image