शेयर बाजार

मंगलवार 13 अगस्त को शेयर बाज़ार का हाल : HDFC Bank के शेयर में गिरावट share market Update 13 August

 मंगलवार (13 अगस्त) को हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है. इसके बाद बाजार थोड़ा ऊपर चढ़ते नजर आए. लेकिन शुरुआती काराबोर में इंडेक्स लाल निशान में नजर आए. निफ्टी 24,300 के ऊपर था. बैंक निफ्टी 50,500 के ऊपर होल्ड कर रहा था. सेंसेक्स 100 अंकों के नुकसान के साथ खुला था.सेंसेक्स 96 अंक गिरकर 79,552 पर खुला. निफ्टी 5 अंक चढ़कर 24,342 पर खुला और बैंक निफ्टी 182 अंक गिरकर 50,395 पर खुला. प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में तेजी नजर आ रही थी. HDFC Bank ढाई पर्सेंट गिरा था.

निफ्टी में करीब 100 अंकों की गिरावट
सेंसेक्स में करीब 350 अंकों का नुकसान
निफ्टी बैंक 530 अंक नीचे गिरा 


01:24 तक  निफ्टी के बढने वाले शेयर 

टाइटन: ₹3401.7 (2.43%)
अपोलो हॉस्पिटल: ₹6605 (1.58%)
डॉ. रेड्डी: ₹6959 (1.05%)
टाटा कंज्यूमर: ₹1181.1 (0.88%)
सिप्ला: ₹1595.9 (0.61%)

01:24 तक  निफ्टी के गिरने  वाले शेयर 

एचडीएफसी बैंक: ₹1614.75 (-2.73%)
बीपीसीएल: ₹325.35 (-2.41%)
श्रीराम फिन: ₹2905.15 (-2.38%)
एचडीएफसी लाइफ: ₹686.8 (-2.23%)
टाटा मोटर्स: ₹1057.25 (-1.76%)

 

 

 

HDFC Bank के शेयर मंगलवार (13 अगस्त) को गिरावट देखने को मिला 

 दिग्गज प्राइवेट बैंक HDFC Bank के शेयर मंगलवार (13 अगस्त) को बाजार खुलते ही गिर गए. HDFC Bank आज 2.30% की गिरावट के साथ 1621 रुपये के भाव पर खुला. दरअसल, HDFC Bank पर MSCI इंडेक्स में बदलाव का असर दिखाई दे रहा है. MSCI GLOBAL स्टैण्डर्ड इंडेक्स में बदलाव की घोषणा हुई है. इससे HDFC Bank का वेटेज बढ़ेगा. ऐसे में शेयर में पहले से मुनाफावसूली का अनुमान था, जिससे गिरकर खुले.

मीडिया रिपोर्ट की मने तो ग्लोबल इंडेक्स में वेटेज बढ़ने से HDFC Bank Futures में 2 हिस्सों में खरीदारी आएगी. पहले एक साथ खरीदारी आने की उम्मीद थी. फिलहाल, आज इस शेयर में मुनाफावसूली करें.

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image