व्यापार

"2024 में आने वाली नई Maruti Swift की डिजाइन और फीचर्स की जानकारी"

 

मारुति सुजुकी ने आने वाले सालों में नई एसयूवी, एमपीवी और ईवी की एक नई रेंज को पेश करके अपने प्रोडक्ट लाइनअप में विस्तार लाने की अपनी रणनीति पर काम कर रही है. इसके अलावा कंपनी ने इस साल अपने कुछ मौजूदा मॉडलों को अपडेट करने की योजना बनाई है, जिसमें स्विफ्ट और वैगनआर हैचबैक और डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान शामिल हैं. जहां वैगनआर को मिड-लाइफ अपडेट मिलेगा, वहीं स्विफ्ट और डिजायर के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को बाजार में लॉन्च किया जाएगा. इन अपकमिंग मारुति सुजुकी कारों के लिए आधिकारिक लॉन्च टाइमलाइन का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन 2024 मारुति स्विफ्ट और डिजायर आने वाले महीनों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती हैं.

New Maruti Swift का डिजाइन

नई स्विफ्ट बढ़िया फ्रंट डिजाइन, आकर्षक ग्रिल्स और नए LED हेडलैम्प्स के साथ आएगी. नए मॉडल में मौजूदा मॉडल जैसे डोर हैंडल नहीं मिलेंगे, बल्कि इन्हें थोड़ा बेहतर स्टाइल मिलेगा. कार में नए लुक के साथ अलॉय व्हील्स, टेलगेट और C-शेप में LED टेललाइट्स दी जाएंगी. कार में फ्रोंक्स और बलेनो जैसा इंटीरियर दिया जाएगा. साथ ही इसमें नया डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा जो डुअल-टोन इंटीरियर कलर स्कीम में आएगा.

New Maruti Swift के फीचर्स

इस कार में क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टॉगल, एनालॉग डायल, MID, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, कीलेस एंट्री, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रिमोट स्टोरेज डोर मिरर जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले, ग्लव बॉक्स, सेंटर कंसोल ट्रे, ड्रिंक होल्डर्स, फ्रंट डोर पॉकेट जैसे फीचर भी होंगे.

New Maruti Swift की सेफ्टी

स्विफ्ट का ग्लोबल मॉडल एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे कि लेन असिस्ट, एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, साइन रिकग्निशन फंक्शन, पीछे की तरफ रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ड्राइवर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स के साथ आती है. उम्मीद है इंडियन मॉडल में भी ये सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे. उम्मीद है नई स्विफ्ट को 6 एयरबैग (टॉप मॉडल), EBD, ABS और ब्रेक असिस्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

New Maruti Swift की पावरट्रेन

नई सुजुकी स्विफ्ट, पहले से ही जापानी बाजार में तेजी से पॉपुलर हो रही है. नई स्विफ्ट में मिलने वाले बड़े सुधारों में 48V सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड तकनीक से लैस कंपनी का नया 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन शामिल है. यह इनोवेटिव सेटअप 82bhp की पावर और 108Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है. यह गैसोलीन इंजन हाइब्रिड तकनीक के बिना भी उपलब्ध है. हाइब्रिड सेटअप के साथ और उसके बिना, स्विफ्ट क्रमशः 24.5kmpl और 23.4kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. 

 

 

 

 

#maruti #marutisuzuki #suzuki #cars #car #swift #bhfyp #india #likeforlikes #baleno #like #x #likes #instagram #suzukiswift #carlove #s #swiftcarclub #modified #nexa #carsofinstagram #marutisuzukiindia #hyundai #marutigypsy #modifiedcars #marutidrive #incredibleindia #followme #alto #alloywheels

Leave Your Comment

Click to reload image