व्यापार

रेनॉल्ट ऑस्ट्रल ई-टेक हाइब्रिड कार: एसयूवी सेगमेंट में नया धमाका


Renault Austral E-Tech Hybrid Car: भारत में एसयूवी कारों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. देश की कुल कार बिक्री में एसयूवी की बड़ी हिस्सेदारी है. हर ऑटो कंपनी इस सेगमेंट खुद को मजबूत बनाने की कवायद कर रही है. रेनॉल्ट भी एक नई एसयूवी ‘Austral’ पर काम कर रही है.

ऑस्ट्रल ई-टेक हाइब्रिड

ऑस्ट्रल ई-टेक हाइब्रिड को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. ये कार टोयोटा हायराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से भी बड़ी गाड़ी हो सकती है. वहीं ये कार टोयोटा की इनोवा हायक्रॉस को भी कड़ी टक्कर दे सकती है. ऑस्ट्रल ई-टेक में सेल्फ चार्जिंग के लिए स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलोजी का प्रयोग किया गया है.

1000 किलोमीटर का मिलेगा ड्राइविंग रेंज

Austral E-Tech Hybrid को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. इस कार में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ में लार्ज बैटरी पैक वाली इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल सकता है. कहा जा रहा है कि इस कार में कॉम्प्लैक्स हाइब्रिड सिस्टम लगा हुआ है. जिससे 200 hp की पावर कार को मिलती है. इसके अलावा कार के फुल चार्ज होने के बाद 1000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

मिलेगा शानदार डिजाइन

रेनॉल्ट की नई एसयूवी में Austral ब्रांड नेम और रेनॉल्ट के नए लोगो के साथ घिरे हुए LED टेल लैंप मिलेंगे. इसके अलावा महिंद्रा XUV700 की तरह डेटाइम रनिंग हेडलैंप (DRLs) के साथ LED हेडलैंप भी मौजूद रहेंगे. नई एसयूवी के डिजाइन में सिल्वर एसेंट के साथ एक बड़ा ग्रिल और एक स्पोर्टी फ्रंट बंपर जैसी खूबियां भी शामिल हैं.

गाड़ी में मिलेंगे हाईटेक फीचर्स

ऑस्ट्रल ई-टेक में बड़ी टचस्क्रीन दी जा सकती है, जिसमें 50 ऐप्स के साथ में गूगल बिल्ट-इन-सिस्टम भी दिया जाएगा. इस कार में प्रीमियम फीचर्स के तौर पर हेड्स-अप डिस्प्ले का फीचर शामिल है. साथ ही बड़े अलॉय व्हील्स के साथ में एलईडी मैट्रिक्स हेडलैम्प्स भी लगी मिल सकती हैं.

क्या भारत में होगी लॉन्च ?

रेनो की नई ऑस्ट्रल ई-टेक हाइब्रिड कार को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह कार भारत में लॉन्च होगी. दरअसल इस कार की टेस्टिंग चल रह है या इस हाइब्रिड सिस्टम को किसी दूसरे मॉडल में लाने के चलते लाया जा रहा है. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस हाइब्रिड सिस्टम को नई डस्टर में लाया जा सकता है. अगर यह कार आती है तो ये एसयूवी बेहतर फ्यूल एफिशियंसी दे सकती है.


 

Leave Your Comment

Click to reload image