व्यापार

Samsung Galaxy S24 Ultra नए टाइटैनियम यलो कलर वेरिएंट में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

 


Samsung ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra को नए कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है. कंपनी ने टाइटैनियम यलो कलर को इंट्रोड्यूस किया है. ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. अब ये फोन सात कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसे टाइटैनियम ग्रे, टाइटैनियम ब्लैक, टाइटैनियम वायलेट, टाइटैनियम ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा फोन के कॉन्फिग्रेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Galaxy S24 Ultra की कीमत

Samsung Galaxy S24 Ultra येलो कलर के साथ 3 कॉन्फिग्रेशन में अवेलेबल होगा. इस फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये है. वहीं 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 1,39,999 रुपये है. टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 1TB स्टोरेज 1,59,999 रुपये में आता है. इस फोन को आप Flipkart और सैमसंग की आधिकारिक स्टोर से खरीद सकते हैं.

Galaxy S24 Ultra के फीचर्स

गैलेक्सी S24 अल्ट्रा ने सर्च के मामले में नई मिसाल कायम की है, क्योंकि यह गूगल के साथ सहज, जेस्चर-संचालित सर्कल टू सर्च की पेशकश करने वाला पहला फोन है. सर्च के पारंपरिक मामले में जहां काफी समय लगता था, उसके मुकाबले अब यूजर गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की स्क्रीन पर किसी चीज को सर्कल कर सकते हैं, हाइलाइट कर सकते हैं, लिख सकते हैं या टैप कर सकते हैं और सेकेंड्स में उन्हें उच्च क्वालिटी वाले सर्च रिजल्ट मिल जाएगा.

Galaxy S24 Ultra का कैमरा

गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का प्रोविजुअल इंजन एआइ-संचालित टूल्स का एक व्यापक सूट है जो इमेज कैप्चरिंग क्षमताओं को बढ़ाते हुए रचनात्मक स्वतंत्रता को नई ऊंचाई पर ले जाता है. गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर क्वॉड टेली सिस्टम अब एक नए 5x ऑप्टिकल जूम लेंस के साथ आता है. यह 50MP सेंसर के साथ काम करता है और इसकी मदद से 2x, 3x, 5x से 10x तक के जूम स्तर पर जाकर यूजर्स प्रोफेशनल ग्रेड की तस्वीरें ले सकते हैं. बढ़ी हुई डिजिटल जूम के साथ 100x पर तस्वीरें एकदम साफ दिखाई देती हैं.

Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशन

गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की मुख्य बुनियाद हैं. गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में गैलेक्सी के लिए स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म है जो एआई प्रोसेसिंग के लिए बेहतरीन एनपीयू सुधार देता है. गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 1.9 गुना बड़ा वेपर चैंबर है, जो डिवाइस की सतह के तापमान में सुधार करते हुए परफॉर्मेंस पावर को अधिकतम करता है. रे ट्रेसिंग बेहतर शैडो और रिफ्लेक्शन इफेक्ट के साथ जीवंत विजुअल देता है. गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 2600 निट पीक ब्राइटनेस तक पहुंचता है, जो इसे अब तक का सबसे चमकीला गैलेक्सी स्मार्टफ़ोन बनाता है. गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर को बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए ऑप्टिकली बेहतर बनाया गया है.


 

 

Leave Your Comment

Click to reload image