व्यापार

रेडमी 13 5G: नया बजट फोन जल्द होगा भारत में लॉन्च


Tech Desk. जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी रेडमी (Redmi) जल्द ही भारत में अपना नया बजट फोन लॉन्च करने जा रही है. Redmi 13 5G को अगले महीने भारत में पेश किया जाएगा. कंपनी ने हैंडसेट की लॉन्च डेट के साथ इसके डिजाइन, कलर ऑप्शन और कई फीचर्स की जानकारी दी है.

आने वाला स्मार्टफोन को Redmi 12 5G का सक्सेसर माना जा रहा है, जिसे अगस्त 2023 में Redmi 12 4G के साथ भारत में लॉन्च किया गया था. यहां हम अपकमिंग फोन से जुड़े फीचर के बारे में जानेंगे. कंपनी इस हैंडसेट को 15 हजार रुपये के बजट में लॉन्च कर सकती है.

कब होगी लॉन्च

देश में Redmi की यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि Redmi 13 5G को 9 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन के लिए Xiaomi की वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है. इसमें यह फ्लैट डिस्प्ले और थिक बेजेल्स के साथ दिख रहा है. इसमें फ्रंट कैमरा के लिए टॉप पर होल-पंच स्लॉट है.

इसके दाएं कोने पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं. इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ ग्लास फिनिश है. इसके दो कैमरा और एक LED फ्लैश यूनिट दाएं कोने पर टॉप में तीन अलग सर्कुलर, कुछ उठे हुए मॉड्यूल्स में हैं. इस स्मार्टफोन को पिंक और ब्लू कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है.

Redmi 13 5G के फीचर्स

रेडमी के इस स्मार्टफोन को पहले कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है. फोन में 6.79 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिल सकता है. यह बजट स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. इस फोन में 108MP का मेन कैमरा मिल सकता है. साथ ही, यह 5,030mAh की बैटरी और 33W USB Type C चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा.

वहीं, Redmi 13 4G को हाल ही में चुनिंदा यूरोपीय देशों में लॉन्च किया गया है. फोन में 6.79 इंच का LCD डिस्प्ले, MediaTek Helio G91 प्रोसेसर, 108MP कैमरा और 5,030mAh की बैटरी मिलती है. यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है.


 

Leave Your Comment

Click to reload image