व्यापार

"Hyundai Creta Facelift: लॉन्च के 10 दिनों में बढ़ा Waiting Period, जानें विवरण"

 

दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai ने हाल ही में Creta SUV का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है. नई क्रेटा को भारतीय कार बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लॉन्च के 10 दिन के अंदर ही इसका वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है.

क्रेटा फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक है. अगर आप इस कार को बुक करते हैं तो आपको डिलीवरी के लिए कई महीनों तक इंतजार करना पड़ सकता है. इस आर्टिकल में हम इसके वेटिंग पीरियड के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि क्रेटा की डिलीवरी कब मिलेगी.

कितना है वेटिंग पीरियड

गाड़ी के लॉन्च को 10 दिन बीत चुके हैं, ऐसे में इसके वेटिंग पीरियड को लेकर जानकारी मिल चुकी है. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के डीजल वेरिएंट की ग्राहकों के बीच अच्छी डिमांड देखी जा रही है. अगर इसको वर्तमान में बुक किया जाता है तो आपको 4 से 5 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं, पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली फेसलिफ्ट के लिए वेटिंग पीरियड 3 से 4 महीने का है.

सबसे ज्यादा डिमांड में क्रेटा का ये वेरिएंट

नई क्रेटा के सात ट्रिम में से कस्टमर्स टॉप-स्पेक SX(O) को सबसे ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. इस ट्रिम में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं. इंजन और ट्रांसमिशन के हिसाब से Creta SX(O)की एक्स-शोरूम कीमत 17.24 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है. सबसे कम डिमांड मिड-स्पेक S वेरिएंट की देखी जा रही है. 

 

 

 

 

 

#hyundaicreta #hyundai #creta #hyundaii #i #hyundaisantafe #xuv #cars #hyundaivenue #kiaseltos #hyundaitucson #tatanexon #tataharrier #hyundaiindia #hyundaipalisade #suv #hyundaielantra #carsofinstagram #hyundaiindonesia #mahindraxuv #hyundaikona #hyundaisonata #car #cretalovers #mghector #toyota #hyundaiclub #fordecosport #hyundaiverna #fortuner

Leave Your Comment

Click to reload image