व्यापार

"Tata Harrier EV का फाइनल डिजाइन और फीचर्स पेश, इलेक्ट्रिक कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में उत्कृष्टि दिखाई गई"

 

Tata Harrier EV को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया गया है, जो दिल्ली में हो रहा है. इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) के फाइनल डिजाइन और बाकी की डिटेल्स सामने आ गई हैं. इलेक्ट्रिक हैरियर को ग्रीन कलर स्कीम में बनाया गया है, ये काफी हद अपने कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह है. Harrier EV में नए स्टाइल का ग्रिल, एंगुलर क्रीज, अपडेटेड फ्रंट बंपर, स्प्लिट सेटअप के साथ हेडलैम्प्स और नया LED लाइट बार दिया गया है. इसके अलावा कार में अलॉय व्हील्स, ब्लैक क्लैडिंग, फ्लश डोर हैंडल्स, ईवी बैज, नए डिजाइन के टेललैंप दिए गए हैं.

Tata Harrier EV के फीचर्स

बता दें कि नए पंच ईवी की तरह ही हैरियर ईवी को भी Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो फ्रंट-व्हील ड्राइव (एफडब्ल्यूडी), रियर-व्हील ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) और ऑल-व्हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) सिस्टम को सपोर्ट करता है. यह परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनाइज मोटर और इंडक्शन मोटर, दोनों के साथ कंपैटिबल है.

टाटा हैरियर ईवी में टेक्नोलॉजिकली एडवांस्ड केबिन मिल सकता है, जिसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कई ड्राइविंग मोड, मोड्स के लिए रोटरी डायल, नई सेंट्रल टनल और नया ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है. इसमें एसी वेंट सहित कई अन्य फीचर्स के लिए टच पैनल भी मिल सकता है. हालांकि, इसके बारे में आधिकारिक जानकारी अभी सामने आनी बाकी है.

Tata Harrier EV की रेंज

टाटा द्वारा हैरियर ईवी के स्पेसिफिक स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि यह डुअल मोटर और AWD सेटअप के साथ आ सकती है. उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग फीचर के साथ पेश की जा सकती है. इसमें लगभग 60kWh का बैटरी पैक और 400 किमी से 500 किमी की रेंज मिलने की उम्मीद है.

 

 

 

 

#tata #bt #bts #mama #v #taehyung #tatamotors #india #chimmy #love #koya #rj #mang #kimtaehyung #cooky #cars #shooky #army #jimin #jungkook #o #car #jin #mahindra #suga #jhope #tataharrier #instagram #toyota #ratantata

Leave Your Comment

Click to reload image