व्यापार

"पेटीएम पेमेंट्स बैंक: आरबीआई के निर्देश के बाद क्या बदलेगा, जानिए पेटीएम के उपयोगकर्ताओं को किस प्रकार का प्रभाव होगा"

 

वन97 कम्यूनिकेशंस की सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड का अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कुछ सेवाओं पर रोक लगाई है. हालांकि कस्टमर को ट्रांसफर और विड्रॉल की अनुमति होगी. यहां हम आपको बताते जा रहे हैं कि पेटीएम के खिलाफ आरबीआई के इस कदम का यूजर्स पर क्या असर पड़ने वाला है. पेटीएम में क्या चलेगा और क्या नहीं चलेगा यहां हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे है, जिससे आपको किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.

RBI का क्या है फैसला?

Paytm Payment Bank Ltd नए कस्टमर्स शामिल करने के साथ PPBL को 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी यूजर्स को कस्टमर अकाउंट, वॉलेट और Fastag में डिपॉजिट/टॉप-अप को स्वीकार नहीं किया जाएगा.


FASTag काम करेगा या नहीं?

आरबीआई द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश के मुताबिक यूजर्स 29 फरवरी तक फास्टैग अकाउंट में उपलब्ध मौजूदा बैलेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, पेटीएम ने अपने बयान में कहा है कि वह अन्य बैंकों की मदद से सेवा मुहैया कराने का प्रयास करेंगे, और जल्द ही इसके बारे में यूजर्स को अपडेट करेंगे.

पेटीएम मर्चेंट पेमेंट सर्विस काम करेगा या नहीं?

पेटीएम की मर्चेंट पेमेंट सर्विस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा है. इसका मतलब है कि पेटीएम का ऑफलाइन पेमेंट नेटवर्क जैसे Paytm QR, Paytm Soundbox, Paytm Card Machine पहले की तरह ही काम करती रहेंगी. इसके अलावा कंपनी नए ऑफलाइन मर्चेंट्स को भी अपनी सेवाएं प्रदान करती रहेंगी.

लोन और इंश्योरेंस इक्विटी सर्विस काम करेंगी या नहीं?

कंपनी के मुताबिक ओसीएल की बाकी फाइनेंसियल सर्विस जैसे लोन डिस्ट्रीब्यूशन, और इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन की सेवाओं का पेटीएम पेमेंट बैंक से ताल्लुक नहीं है. इस कारण पेटीएम द्वारा दी जाने वाली लोन, क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस जैसी सर्विस आगे भी काम करती रहेंगी.

इक्विटी सर्विस काम करेंगी या नहीं?

इक्विटी बुकिंग की सेवाएं पेटीएम मनी के द्वारा चलाई जाती है. लिहाजा, इसके बारे में अभी तक कुछ भी साफ करना मुश्किल है, लेकिन कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि पेटीएम मनी के साथ यूजर्स का किया गया इन्वेस्टमेंट पूरी तरह से सुरक्षित है. कंपनी के मुताबिक आरबीआई के एक्शन का असर पेटीएम मनी ऑपरेशन्स या इक्विटी, म्यूचल फंड्स, एनपीएस में यूजर्स द्वारा किए गए इन्वेस्टमेंट पर नहीं होगा. कंपनी ने बताया, पेटीएम मनी लिमिटेड एक सेबी-विनियमित इकाई है और पूरी तरह से अनुपालन करती है.

टिकट, शॉपिंग, फूड, गेम्स सर्विस काम करेंगी या नहीं?

इन सभी सर्विसेज़ के अलावा पेटीएम ऐप पर होने वाली टिकट बुकिंग, शॉपिंग, गेम्स, फूड आदि की सर्विसेज़ भी जारी रहेंगी, लेकिन आरबीआई की दिशानिर्देषों के बाद पेटीएम अन्य बैंकों की मदद से यूजर्स को अपनी ये सभी सेवाएं मुहैया कराएगा.

 

 

 

 

#paytm #paytmkaro #india #paytmcash #accepted #paytmaccepted #instagram #money #googlepay #paytmmall #phonepe #earnmoney #paytmoffers #flipkart #paytmearning #paytmcashback #paytmdouble #paytmmoney #like #paytmfun #here #bank #earn #follow #amazon #paytmfirstgames #whatsapp #bhfyp #shopping #moneymaker

Leave Your Comment

Click to reload image