व्यापार

शाओमी ने Xiaomi Pad 6S Pro टैबलेट को लॉन्च करने की घोषणा की

 

पिछले कुछ दिनों से मार्केट में खबरें थी कि शाओमी बहुत जल्द अपने यूजर्स के लिए एक नया टैबलेट लॉन्च कर सकता है. इसी कड़ी में शाओमी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया अपडेट जारी कर दिया है. कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि शाओमी के फ्लैगशिप टैबलेट Xiaomi Pad 6S Pro को भी Xiaomi 14 Ultra के साथ लाया जा रहा है. इस टैबलेट को कंपनी 22 फरवरी को चीन में पेश करने जा रही है.

अपकमिंग टैबलेट भी Pad 6, Pad 6 Pro, और Pad 6 Max की तरह ही सेम डिजाइन के साथ लाया जा रहा है. शाओमी इस टैबलेट के साथ मैग्नेटिक कीबोर्ड, स्टाइलश (magnetic keyboard and a stylus) एक्सेसरीज पेश करेगी.

Specifications

कंपनी ने यह भी बताया कि अपकमिंग टैबलेट, क्‍वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से पावर्ड होगा. वह Xiaomi के नए हाइपरओएस पर रन करेगा. Xiaomi की ओर से शेयर की गई तस्वीरों में टैबलेट को मैग्नेटिक कीबोर्ड और स्टाइलस सपोर्ट के साथ देखा जा सकता है.

Price

Xiaomi Pad 6S Pro में 3K रेजॉलूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 12.4 इंच का एलसीडी डिस्‍प्‍ले दिया जाएगा. यह 120W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वाई-फाई 7 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा. इस टैब को लेकर पहले आए लीक्‍स में कहा गया था कि Xiaomi Pad 6S Pro में 24GB रैम और 1TB ऑनबोर्ड स्टोरेज हो सकता है. टैब में 10,000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत CNY 2,399 (लगभग 28,500 रुपये) हो सकती है.

 

 

 

#xiaomi #samsung #iphone #pro #oppo #redmi #redminote #mi #vivo #apple #realme #huawei #smartphone #note #android #s #photography #a #oneplus #asus #xiaomimi #nokia #plus #mobile #miband #tech #technology #t #motorola #instagram

Leave Your Comment

Click to reload image