व्यापार

टाटा मोटर्स का अपने परिचालन को दो अलग-अलग इकाइयों में विभाजन


भारत की अग्रणी वाहन कंपनी टाटा मोटर्स अपने परिचालन को दो अलग-अलग इकाइयों में विभाजित करने जा रही है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने कहा है कि टाटा मोटर्स का अलग होना कोई बड़ी घटना नहीं है. टाटा मोटर्स वर्तमान में सभी निष्क्रिय सूचकांकों का हिस्सा है।

एक बार डी-मर्जर पूरा हो जाने पर, छोटी इकाई एक स्टैंड-अलोन इकाई बन जाएगी। उसके बाद टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक वाहन इकाई निफ्टी और सेंसेक्स से बाहर निकल सकती है। नुवामा ने कहा है कि यह प्रक्रिया अगले 15 महीनों में पूरी हो जाएगी.

टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह अपने वाणिज्यिक और यात्री वाहन कारोबार को अलग करने जा रही है। फिलहाल टाटा मोटर्स के शेयर रखने वालों को दोनों लिस्टेड कंपनियों में हिस्सेदारी मिलने जा रही है।

टाटा मोटर्स अपने परिचालन के मूल्य को अनलॉक करने के लिए अलग होने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि वह यात्री वाहन और वाणिज्यिक वाहन कारोबार को अलग-अलग हिस्सों में बांटने जा रही है। टाटा मोटर्स के डीमर्जर की यह प्रक्रिया एनसीएलटी की व्यवस्था योजना के अनुसार की जाएगी।

पिछले 3 सालों में टाटा मोटर्स ने कई ऐसे फैसले लिए हैं जिससे यह समझ आ रहा है कि वह अपने सभी बिजनेस को अलग करने जा रही है। साल 2021 में कंपनी ने टाटा मोटर्स के लिए एमडी और सीईओ की नियुक्ति नहीं की. उन्होंने दोनों बिजनेस अलग-अलग चलाने का फैसला किया था.

टाटा मोटर्स ने साल 2022 में निजी वाहनों और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक सहायक कंपनी बनाई थी। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में कंपनी के बढ़ते परिचालन से उसे अपना मार्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी। टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन और यात्री वाहन कारोबार में फिलहाल बहुत सीमित तालमेल है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों गतिविधियों को एक साथ रखने से ज्यादा फायदा होने की उम्मीद नहीं है।

वित्तीय वर्ष 2023 में टाटा मोटर्स के यात्री वाहन व्यवसाय ने कंपनी के कुल राजस्व में 79 प्रतिशत का योगदान दिया, जिसमें जगुआर लैंड रोवर भी शामिल है। टाटा मोटर्स के 3.41 लाख करोड़ रुपये के राजस्व में वाणिज्यिक वाहनों की हिस्सेदारी केवल 21 प्रतिशत थी। टाटा मोटर्स के बोर्ड ने सोमवार को कंपनी के कारोबार को दो अलग-अलग इकाइयों में बांटने की मंजूरी दे दी। वाणिज्यिक वाहन और संबंधित निवेश एक कंपनी के रूप में सामने आएंगे जबकि यात्री वाहन एक अलग कंपनी बन जाएंगे, इसमें इलेक्ट्रिक वाहन और जगुआर लैंड रोवर आदि भी शामिल हैं।

 

 

 

 

#tatamotors #tata #tataharrier #tatanexon #tataaltroz #tatasafari #tatatiago #carsofinstagram #india #cars #suv #marutisuzuki #xuv #nexon #tatamotorsindia #indiancars #kiaseltos #tatacars #nifty #car #ratantata #harrier #tatahexa #kerala #instagram #mahindraxuv #mahindra #altroz #mghector #tatasafaristorme

Leave Your Comment

Click to reload image