व्यापार

हुंडई वेन्यू का नया मिड-स्पेक एक्जीक्यूटिव वेरिएंट: फीचर्स, इंजन, और मुकाबला

 

 

हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) का एक नया मिड-स्पेक एक्जीक्यूटिव वेरिएंट लॉन्च हो गया है. जिसकी भारत में एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है. वेन्यू एग्जीक्यूटिव केवल 120hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, और इसी इंजन के साथ आने वाली वेन्यू S(O) वेरिएंट की तुलना में 1.75 लाख रुपये कम है.

क्या हैं फीचर्स ?

इस नए वैरिएंट में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, TPMS, 8.0-इंच डिस्प्ले के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है. इसके अलावा इसमें 2-सीट रिक्लाइनिंग रियर सीट, स्टोरेज के साथ ड्राइवर का आर्मरेस्ट, रियर AC वेंट, क्रूज कंट्रोल, ESP और ऑटोमैटिक हेडलैंप मिलते हैं. इसमें एकमात्र बड़ा अपडेट पीछे की ओर एक बड़ा लोगो है.

इंजन पावरट्रेन

हुंडई वेन्यू के एग्जीक्यूटिव टर्बो वैरिएंट के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई के इस वैरिएंट में 1.0-लीटर 3-पॉट GDi टर्बो इंजन मिलता है, जो 118bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. मानक के रूप में इस इंजन को आइडल स्टॉप एंड गो फीचर मिलता है.

इनसे होगा मुकाबला

वेन्यू एक्जीक्यूटिव और एस (ओ) टर्बो वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख और 11.86 लाख रुपये के बीच है. इस कीमत के साथ वेन्यू के ये मॉडल्स सीधे Renault Kiger Turbo और Nissan Magnite Turbo को टक्कर देते हैं. रेनॉ काइगर टर्बो की एक्स-शोरूम कीमत 9.30 लाख रुपये और 11.23 लाख रुपये के बीच है.

वहीं निसान मैग्ननाइट टर्बो का एक्स-शोरूम प्राइस 8.25 लाख रुपये से लेकर 11.27 लाख रुपये तक है. 

 

 

 

 

 

#hyundai #i #toyota #kia #honda #hyundaii #ford #bmw #n #nissan #cars #kdm #car #chevrolet #audi #mazda #mercedes #nperformance #volkswagen #carsofinstagram #renault #mitsubishi #veloster #kdmnation #fiat #genesis #kdmsociety #suzuki #jeep #hb

Leave Your Comment

Click to reload image