व्यापार

Electric Vehicle खरीदने के लिए 31 मार्च से पहले ही करें निर्णय, FAME-II स्कीम के बाद महंगाई का इजाफा होगा

 

अगर आप भी हाल-फिलहाल में Electric Vehicle खरीदने की सोच रहे हैं. तो इस काम में बिल्कुल भी देरी ना करें, और 31 मार्च से पहले तक अपनी गाड़ी खरीद लें. क्योंकि 31 मार्च के बाद Electric Vehicle की कीमतों में काफी इजाफा होने वाला है. इस तारीख के बाद FAME-II स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी पर सरकार रोक लगाने जा रही है. इसलिए 31 मार्च के बाद बिकने वाली किसी भी Electric Vehicle पर FAME-II स्कीम वाली सब्सिडी लागू नहीं होगी. इसका मतलब साफ है कि अगर आप इस महीने के बाद गाड़ी खरीदते हैं तो आपको गाड़ियां महंगी कीमतों पर मिलेंगी.

क्या है FAME योजना

इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को फेम-इंडिया (Faster Adoption and Manufacturing of Hybrid and Electric Vehicles-FAME-India) योजना के तहत मिलने वाला प्रोत्साहन और छह महीने या नीति आयोग द्वारा योजना का दूसरा चरण शुरू किये जाने तक मिलता रहेगा, क्योंकि इसकी अवधि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है. 1 अप्रैल, 2015 से लागू इस योजना के तहत वर्ष 2022 तक देशभर में 60-70 लाख हाइब्रिड और इलेक्ट्रिकल वाहन सडकों पर उतारने का लक्ष्य था. इस का प्रमुख उद्देश्य प्रदूषण कम करना और ग्रीनहाउस गैस उत्‍सर्जन में कमी लाना है.

31 मार्च 2024 तक जारी रहेगी स्कीम

भारी उद्योग मंत्रालय ने पिछले महीने कहा था कि फेम योजना के दूसरे चरण के तहत सब्सिडी 31 मार्च, 2024 तक या धन उपलब्ध होने तक बेचे जाने वाले ई-वाहनों के लिए मिलेगी. मंत्रालय ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता और मैन्युफैक्चरिंग में तेजी (FAME-2) कार्यक्रम के लिए व्यय 10,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 11,500 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

ईवी पर मिल रही है अभी सब्सिडी

संशोधित व्यय के अनुसार इलेक्ट्रिक दोपहिया, इलेक्ट्रिक तिपहिया और इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहन 7,048 करोड़ रुपये की सब्सिडी का लाभ उठाने के पात्र हैं. इसके अलावा, पूंजीगत संपत्ति के निर्माण के लिए अनुदान के रूप में 4,048 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं जबकि 400 करोड़ रुपये ‘अन्य’ श्रेणी के अंतर्गत रखे गये हैं.

 

 

 

 

#electricvehicle #ev #electriccar #tesla #electric #electricvehicles #electricscooter #electriccars #electricbike #ebike #zeroemissions #emobility #teslamodel #escooter #cars #electricmobility #teslamotors #car #scooter #gogreen #carsofinstagram #model #ecofriendly #goelectric #teslaroadster #electricmotorcycle #teslalife #teslamodels #teslamodelx #elonmusk

Leave Your Comment

Click to reload image