व्यापार

Apple अपनी पहली फोल्डेबल टैबलेट को लॉन्च कर सकता है, जानें इसकी खासियतें

 

Apple ने हाल ही में MacBook Air को लॉन्च किया था. कंपनी टैबलेट सेग्मेंट में अब एक नया प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है. कंपनी फोल्डेबल टैबलेट लॉन्च कर सकती है. यह 20.3 इंच साइज में आ सकता है जिसमें स्क्रीन फोल्डेबल होगी. हालांकि अभी यह प्रोडक्ट अंडर डेवलपमेंट कहा जा रहा है और इसके लॉन्च में समय लगेगा. 2027 तक इसके कमर्शियल मार्केट में आने की संभावना है.

Apple अपने MacBook के साथ नया प्रयोग करने जा रही है. कंपनी फोल्डेबल मैकबुक लॉन्च कर सकती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Ming-Chi Kuo ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसके मुताबिक कंपनी का यह टैबलेट 20.3 इंच स्क्रीन साइज में आएगा. यह 2027 में मास प्रोडक्शन में जा सकता है. इस प्रोडक्ट के बारे में अभी बहुत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. वर्तमान में एप्पल के पास सबसे बड़ा टैबलेट 16 इंच का MacBook Pro है.

कुओ के मुताबिक, फोल्डेबल मैक में 20.3 इंच की स्क्रीन होगी और 2027 में बड़े पैमाने पर उत्पादन में प्रवेश किया जाएगा. कुओ ने अपने पोस्ट में कहा, “हाल ही में, मुझे इस बारे में कई पूछताछ मिली है कि क्या एप्पल 2025 या 2026 में फोल्डेबल आईफोन या आईपैड का बड़े पैमाने पर उत्पादन करने की योजना बना रहा है.”

नई जानकारी से पता चलता है कि Apple के फोल्डेबल उत्पाद अभी भी बाजार में आने से कुछ साल दूर हैं. इस बीच, मोबाइल क्षेत्र में एप्पल के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी सैमसंग के पास पहले से ही अपने क्लैमशेल और बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन की पांच पीढ़ियां मौजूद हैं. Google ने भी पिछले साल Pixel फोल्ड जारी किया था और कहा जाता है कि वह दूसरी जनरेशन के डिवाइस पर काम कर रहा है.

MacBook Pro (2023) specifications

ऐपल के सभी नए MacBook Pro (2023) मॉडलों में कंपनी के नए M3, M3 Pro और M3 Max प्रोसेसर लगाए गए हैं. टॉप वेरिएंट जिसमें M3 Max चिप लगाई गई है, उसे 128GB तक RAM के साथ कॉन्फि‍गर किया जा सकता है. यह कंपनी के किसी भी लैपटॉप पर ऑफर की गई अबतक की सबसे ज्‍यादा रैम है. M3 और M3 Pro प्रोसेसरों से लैस मॉडलों को क्रमशः 24GB और 36GB रैम के साथ लिया जा सकता है.

नए मैकबुक प्रो मॉडलों में 14 इंच और 16 इंच का लिक्विड रेटिना XDR (3,024×1,964 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स (HDR कंटेंट) और 600 निट्स (SDR कंटेंट) की पीक ब्राइटनैस इसमें मिलती है. टच आईडी को भी ये सपोर्ट करते हैं साथ ही बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है. कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के रूप में वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, तीन थंडरबोल्ट 4/यूएसबी 4 पोर्ट, एक मैगसेफ 3 चार्जिंग पोर्ट, एक एसडीएक्ससी कार्ड रीडर, एक एचडीएमआई पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है.

 

 

 

 

#apple #iphone #samsung #pro #applewatch #appleiphone #plus #ios #smartphone #promax #android #xiaomi #airpods #technology #s #ipad #tech #shotoniphone #iphonex #instagram #huawei #instagood #love #mobile #photography #macbook #like #macbookpro #phone #oneplus

Leave Your Comment

Click to reload image