व्यापार

मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024: नई जनरेशन की लॉन्च होने के साथ, जानिए नई स्विफ्ट की खासियतें और कीमतें


Maruti Suzuki Swift 2024 : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारत में चौथी जनरेशन की स्विफ्ट पेश करने की तैयारी कर रही है. कंपनी की ओर से गुरुवार (9 मई) को नई स्विफ्ट को लॉन्‍च किया जाएगा. आधिकारिक रिलीज से पहले इसकी कुछ खूबियां का खुलासा हुआ है.

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नई स्विफ्ट को 5 वैरिएंट्स – LXI, VXI, VXI (O), ZXI और ZXI+ में पेश किए जाने की संभावना है. लीक के मुताबिक, ऐसा लगता है कि आने वाली स्विफ्ट दमदार फीचर्स की लंबी लिस्ट के साथ बाजार में उतरेगी. लिस्ट में रियर डिफॉगर, हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट में डुअल एयरबैग और कर्टेन एयरबैग शामिल हैं. यह सब स्टैंडर्ड पैकेज में आने की उम्मीद है.

कितनी मिली बुकिंग (Maruti Suzuki Swift 2024)
मारुति की ओर से जानकारी दी गई है कि कंपनी की New Swift 2024 को सिर्फ 10 दिनों में ही देशभर से 10 हजार यूनिट्स के लिए बुकिंग मिल चुकी है. ऑनलाइन और ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए इस कार के लिए बुकिंग को सिर्फ 11 हजार रुपये में करवाया जा सकता है.

लुक और डिज़ाइन

हालांकि ओवरऑल डिज़ाइन पहले जैसा ही है. लेकिन ये पहले से और भी ज्यादा शॉर्प हो गई है. इसमें नया बंपर, नए डिज़ाइन का रेडिएटर ग्रिल दिया गया है. इसके अलावा ब्रांड का लोगो जो कि पहले ग्रिल के बीच में मिलता था, उसे कार के फ्रंट बोनट पर जगह दी गई है. नए हेडलैंप और फॉग-लैंप भी कार के फ्रंट को बिल्कुल फ्रैश लुक देते हैं. New Swift थोड़ी बड़ी है. ये कार मौजूदा मॉडल की तुलना में पहले से 15 मिमी लंबी और तकरीबन 30 मिमी तक उंची होगी. हालांकि व्हीलबेस पहले जैसा ही 2,450 मिमी है. कंपनी नई स्विफ्ट में पिछले दरवाजे पर डोर हैंडल को C-पिलर से हटा कर इसे पारंपरिक तरीके से दरवाजों पर दे दिया है. इसके अलावा नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील इसे और खूबसूरत बनाते हैं.

नया इंटीरियर

नई स्विफ्ट के इंटीरियर में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, स्लीक एसी वेंट और एक नए डिजाइन का क्लाइमेट कंट्रोल पैनल है, जो अब मारुति बलेनो के कंसोल जैसा दिखता है. डैशबोर्ड का ड्राइवर साइड उतना अलग नहीं दिखता क्योंकि इसमें अभी भी TFT मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ डुअल-पॉड एनालॉग सेटअप है. इसमें हल्के और गहरे भूरे रंग के सेक्शन के साथ लाइट केबिन थीम मिलने की भी उम्मीद है.

अपग्रेडेड फीचर्स और सेफ्टी

2024 स्विफ्ट में हैचबैक के मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा फीचर्स मिलेंगे, जिसमें एक बड़ा इंफोटेनमेंट यूनिट होगा जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कम्पैटिबिलिटी को सपोर्ट करेगा. इसमें मारुति की कनेक्टेड कार टेक फीचर्स भी दिए जाएंगे. अन्य फीचर अपग्रेड में स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग और वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं. साथ ही इसमें क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी, रियर पार्किंग कैमरा और पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स पहले की तरह ही मिलेंगे.

कितनी है सुरक्षित

मारुति की इस नई कार में कंपनी ने सुरक्षा का भी ध्‍यान रखा है. अब New Swift 2024 को भी स्‍टैंडर्ड छह एयरबैग के साथ लाया गया है. इसके साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए हिल होल्‍ड असिस्‍ट, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एबीएस, ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है. जबकि पुराने वर्जन के सभी वेरिएंट्स में स्‍टैंडर्ड छह एयरबैग नहींं दिए जाते थे.

कीमत में कितना है फर्क

पुरानी जेनरेशन स्विफ्ट की एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत छह लाख रुपये से होती थी, लेकिन अब नई जेनरेशन की एक्‍स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है. पुरानी स्विफ्ट के टॉप वेरिएंट को 9.03 लाख रुपये खर्च करने पड़ते थे, लेकिन नई स्विफ्ट के टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 9.65 लाख रुपये हो गई है.

कीमत में कितना है फर्क

पुरानी जेनरेशन स्विफ्ट की एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत छह लाख रुपये से होती थी, लेकिन अब नई जेनरेशन की एक्‍स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है. पुरानी स्विफ्ट के टॉप वेरिएंट को 9.03 लाख रुपये खर्च करने पड़ते थे, लेकिन नई स्विफ्ट के टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 9.65 लाख रुपये हो गई है.

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image