व्यापार

हीरो मोटोकॉर्प की धांसू बाइक Nightster का भारतीय बाजार में होगा एंट्री, हार्ले-डेविडसन X440


Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) की भारतीय बाजार के लिए आक्रामक योजनाएं हैं, जिसमें हार्ले-डेविडसन X440 को लॉन्च करने से लेकर अपने मौजूदा मॉडल लाइनअप को अपग्रेड करना शामिल है. हार्ले-डेविडसन X440 दोपहिया वाहन निर्माताओं हीरो मोटोकॉर्प-हार्ले डेविडसन दोनों की साझेदारी के तहत पहला मॉडल है और भारत में हार्ले की सबसे किफायती बाइक होगी. स्वदेशी दोपहिया निर्माता भविष्य में रॉयल एनफील्ड के दबदबे को चुनौती देने के लिए नई 350cc से 500cc रेंज वाली बाइक्स पर भी काम कर रहा है. इसके आगामी रॉयल एनफील्ड प्रतिद्वंद्वियों में से एक नई हार्ले-डेविडसन X440 पर आधारित 400cc बाइक होगी.

रिपोर्ट की मानें तो नई हीरो बाइक रेट्रो-स्टाइल वाले गोल हेडलैंप और बार-एंड मिरर, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, चौड़े हैंडलबार, सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्पोर्टी एग्जॉस्ट पाइप के साथ आएगी. हीरो नाइटस्टर 440 में 440cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल/एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमालकिया जाएगा. यह इंजन 6,000rpm पर 27bhp और 4,000rpm पर 38Nm टॉर्क आउटपुट दे पाएगा. गियरबॉक्स को भी हार्ले के नए X440 से लिया जाएगा.

हीरो की आने वाली प्रीमियम मोटरसाइकिलें दो अलग-अलग कैटेगरी – कोर प्रीमियम और अपर प्रीमियम में लाई जाएगी. हीरो नाइटस्टर 440 अपर प्रीमियम सेगमेंट के अंतर्गत आएगी, जबकि नई करिज्मा XMR और एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर कोर प्रीमियम सेगमेंट से संबंधित होगी. बता दें कि बिल्कुल नई हीरो करिज्मा एक्सएमआर इस त्योहारी सीजन के दौरान पेश की जाएगी. बाइक में बिल्कुल नया 210cc इंजन होगा जो 25bhp और 30Nm का टॉर्क पैदा करेगा और साथ में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी होगा.

 

 

 

 

 

 

#heromotocorp #xpulse #hero #heroxpulse #offroad #kerala #india #motorcycle #dirtbike #riders #adventure #bike #xpulseriders #motocross #xpulseownersclub #r #photography #splendor #xpulselovers #xpulsekerala #heroimpulse #bikelife #heromotosports #xtreme #heromotorsports #herodestini #himalayan #moto #ktm #instagood

Leave Your Comment

Click to reload image