व्यापार

"15 अगस्त को धमाका: महिंद्रा लॉन्च करेगी 'ग्लोबल पिक अप विजन', स्कॉर्पियो N पिकअप होगा विशेष लॉन्च"


महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी आगामी ‘ग्लोबल पिक अप विजन’ कॉन्सेप्ट का टीजर जारी किया है. यह 15 अगस्त 2023 को दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च होने वाली है. हालांकि वाहन निर्माता ने इसके डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है. लेकिन इसके महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप होने की संभावना है, जिसका कोडनेम Z121 है. पिकअप में एक आकर्षक फ्रंट ग्रिल और वर्टिकल स्टैक्ड टेललैंप्स के साथ-साथ ऑफ-रोड टायरों के साथ ब्लैक अलॉय व्हील्स, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ और बेड में लगे एक अतिरिक्त व्हील के जरिए लाइफस्टाइल पिकअप वाइब्स शोकेस होने की उम्मीद है.

15 अगस्त को होगी प्रदर्शित

इस साल, महिंद्रा का एनुअल फेस्टिवल 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जाएगा. महिंद्रा दक्षिण अफ्रीका में 1996 से मौजूद है और यह कंपनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है. यहां महिंद्रा अपने कई नए प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित करेगी, जिनमें से एक Z121 कॉन्सेप्ट भी शामिल होगा. यह एक पिकअप वाहन होगा, जो स्कॉर्पियो एन प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा. 2025 में इसका प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप का फीचर्स और डिजाइन

स्कॉर्पियो एन एसयूवी की तुलना में इसके पिकअप वर्जन का व्हीलबेस लंबा होगा. इसमें एक बड़ा लोड बेड दिया जाएग. स्कॉर्पियो क्लासिक के मामले में भी ऐसा ही देखा गया था, जिसके पिकअप वर्जन को भारत में Gateway नाम से बेचा जाता है.

दक्षिण अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे विदेशी बाज़ारों में इसे ‘पिकअप’ के नाम से बेचा जाता है. जब इसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा, तो महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप को सिंगल और डबल-कैब बॉडी स्टाइल दोनों में पेश किए जाने की उम्मीद है. साथ ही, स्टैंडर्ड और ट्रे-बैक बेड वेरिएंट दोनों ऑफर पर होंगे.

पावरट्रेन के मामले में पिकअप में स्कॉर्पियो एन एसयूवी वाले सभी विकल्प उपलब्ध होंगे. स्कॉर्पियो एन को 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है. पहला 200 एचपी की अधिकतम शक्ति और 370 एनएम का अधिकतम टॉर्क (6MT) बनाता है. 6AT के साथ, टॉर्क आउटपुट 380 Nm है. डीजल इंजन को दो प्रकार की ट्यूनिंग में पेश किया गया है. एक 130 एचपी और 300 एनएम बनाता है. दूसरा विकल्प 172 एचपी और 370 एनएम (6MT) प्रदान करता है. 6AT के साथ टॉर्क आउटपुट 400 Nm है. डीजल वेरिएंट के साथ 4WD विकल्प उपलब्ध है.

 

 

 

 

 

 

 

#mahindracar #mahindra #mahindrathar #mahindracars #mahindraxuv #mahindrascorpio #mahindraadventure #mahindrarise #mahindrabolero #x #xuv #mahindramojo #thar #mahindrajeep #car #mahindraracing #scorpio #mahindracing #mahindraadventures #mahindraterritory #mahindraholidays #mahindrarally #maruti #bolero #mahindrakuv #mahindraaerospace #mahindramojobike #mahindraaq #mahindramajor #staytunedindia

Leave Your Comment

Click to reload image