व्यापार

"जियो के नए लैपटॉप ने दीवानगी मचाई, 16499 रुपये में मिल रहे हैं दमदार फीचर्स"


Reliance Retail ने आखिरकार सोमवार (31 जुलाई 2023) को अपने नए बजट लैपटॉप से पर्दा उठा दिया. नए JioBook को कंपनी ने JioOS, 11.6 इंच स्क्रीन और पावरफुल ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया गया है. रिलायंस के नए लैपटॉप को 20000 रुपये से कम दाम में लॉन्च किया गया है. जानें लेटेस्ट किफायती जियोबुक लैपटॉप की कीमत व फीचर्स के बारे में.

कीमत और उपलब्धता

JioBook एक Affordable Laptop है और इसकी कीमत 16499 रुपये है. इसकी पहली सेल 5 अगस्त से शुरु होगी. इसे रिलायंस जियो डिजिटल के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे. यह Amazon.in पर भी उपलपब्ध होगा. हालांकि अभी किसी ऑफर की जानकारी सामने नहीं आई है.

4G सिम सपोर्ट

रिलायंस जियो का नया लैपटॉप एंड्रॉइड बेस्ड जियोओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. लैपटॉप इनबिल्ट 4G सिम कार्ड की सुविधा मिलती है. प्रोसेसर की बात करें तो जियो का नया लैपटॉप octa-core Mediatek MT 8788 प्रोसेसर के साथ लाया गया है.

डिस्प्ले और डिजाइन

जियोबुक को 11.6 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ लाया गया है. रिलायंस जियो का यह 4G लैपटॉप प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है. लैपटॉप को JioBlue कलर में कलर में खरीद सकते हैं.

बैटरी

जियोबुक को 5,000mAh की बैटरी के साथ लाया गया है. कंपनी का दावा है कि लैपटॉप को सिंगल चार्ज में 8 घंटे तक चलाया जा सकता है.

कनेक्टिविटी फीचर्स

लैपटॉप के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो रिलायंस जियो के इस बजट लैपटॉप में डुअल बैंड वाई-फाई और HDMI मिनी पोर्ट की सुविधा मिलती है. लैपटॉप में 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है. डिवाइस डुअल स्टीरियो स्पीकर्स की सुविधा मिलती है.

रैम और स्टोरेज

JioBook (2023) में 2.0 GHz octa core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. इसमें 4GB LPDDR4 RAM और 64GBकी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इसमें 256 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं. साथ ही इसमें इनफिनिटी कीबोर्ड का इस्तेमाल किया है. इसमें USB/HDMI पोर्ट्स भी मिलेंगे. भारतीय बाजार में मौजूद अन्य लैपटॉप ब्रांड के लिए यह बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकता है.

वजन

वजन की बात करें तो जियो का नया लैपटॉप कम वजन के साथ आता है. लैपटॉप का वजन 1 किलोग्राम से भी कम है. लैपटॉप 990 ग्राम वजन के साथ आता है. जियो के पिछले टैबलेट की बात करें तो यह 1.2 किलोग्राम वजन के साथ लाया गया था.

लॉन्च के मौके पर कंपनी ने कहा, ‘हमारी लगातार ये कोशिश रहती है कि हम आपके लिए कुछ ऐसा लाएं जो नया सीखने में मदद करे और ज़िंदगी को आसान बनाए. नई जियोबुक हर उम्र के व्यक्ति के लिए बनी है – इसमें कई एडवांस फीचर हैं और कनेक्ट करने के कई तरीके हैं. जियोबुक, सीखने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव होगा, लोगों के लिए विकास के नए तरीके लाएगी और आपको नई स्किल भी सिखाएगी.’

 

 

 

 

 

 

#jio #india #reliance #mukeshambani #reliancejio #ambani #airtel #nitaambani #akashambani #ishaambani #anantambani #dhirubhaiambani #antilia #shlokamehta #ambaniwedding #kokilabenambani #radhikamerchant #neetaambani #vodafone #idea #ambanifamily #reliancefoundation #amritsar #punjab #delhi #punjabi #g #akustoletheshlo #anandpiramal #aliabhatt

Leave Your Comment

Click to reload image