व्यापार

"Maruti की यह फैमिली कार 20 साल से 45 लाख लोगों की दिलों पर राज कर रही है"


भारतीय बाजार में मारुति (Maruti) सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है आज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने यह घोषणा की कि ऑल्टो ने भारत में 45 लाख ग्राहकों का दिल जीता है. यह किफायती हैचबैक 20 साल के अधिक समय से लोगों के दिलों पर राज करते आ रही है. पिछले साल वाहन निर्माता कंपनी ने ऑल्टो को लोगों के हिसाब से अपडेट किया था फिलहाल वाहन निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में ऑल्टो K10 की सेल कर रही है.

23 साल का इतिहास

साल 2000 का दौर था, देश धीरे-धीरे विकास की रफ्तार को पकड़ने की कोशिश में था और ऐसे में लोगों की यातायात से जुड़ीं जरूरतें भी बढ़ीं. जिनके पास पैसे थे, वे कार खरीदने लगे थे. ऐसे में मारुति सुजुकी ने वर्ष 2000 में ऑल्टो कार लॉन्च की. कम दाम में जरूरी फीचर्स से लैस यह कार अगले 4 वर्षों, यानी 2004 तक देश की नंबर 1 कार बन गई. साल 2010 में मारुति सुजुकी ने ऑल्टो के10 फर्स्ट जेनरेशन लॉन्च किया और इसी के साथ ऑल्टो सीएनजी की भी एंट्री हुई. साल 2012 में ऑल्टो 800 लॉन्च हुई और इसी के साथ कंपनी ने ऑल्टो ब्रैंड की 20 लाख कारें बेचने का रेकॉर्ड भी बनाया.

इस समय ऑल्टो अपने K10 अवतार में बेची जाती है. इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है. दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं. इसे सिर्फ 1.0-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है जो 66 बीएचपी का पावर और 89 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्पीड एएमटी से जोड़ा गया है. इसमें एक सीएनजी पावरट्रेन भी है जो 56 बीएचपी का पावर और 82 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. मारुति सुजुकी ने ऑल्टो को आइडल-इंजन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी से भी लैस किया है.

ऑल्टो ने गाड़ा मील का पत्थर

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले 2 दशकों में ऑल्टो ब्रांड ने हमारे ग्राहकों के साथ एक मजबूत भावनात्मक जुड़ाव स्थापित किया है. हमें ऑल्टो की अविश्वसनीय यात्रा पर बेहद गर्व है. 45 लाख ग्राहकों की उपलब्धि हासिल करना हमारे ग्राहकों द्वारा हम पर रखे गए अटूट समर्थन और विश्वास का प्रमाण है. यह एक मील का पत्थर है, जिसे आज तक कोई अन्य कार ब्रांड हासिल नहीं कर सका है.

युवा पीढ़ी में बना रहेगा ऑल्टो का क्रेज

उन्होंने आगे कहा कि ऑल्टो ने लगातार ऑटो इंडस्ट्री में नए मानक स्थापित किए हैं और भारत की पसंदीदा कार के रूप में अपना प्रभुत्व स्थापित किया है. भारत की युवा आबादी में ऑल्टो का क्रेज बना रहेगा. आमदनी के बढ़ते स्तर आदि को देखते हुए बहुप्रशंसित ऑल्टो जैसी कारों के लिए अपार संभावनाएं बनी रहेंगी और हमें विश्वास है कि ऑल्टो ब्रांड अपनी विरासत और असाधारण स्वामित्व अनुभव से लाखों परिवारों को खुश करना जारी रखेगा.

 

 

 

 

 

 

#marutisuzuki #maruti #cars #suzuki #car #swift #baleno #india #likeforlikes #i #nexa #bhfyp #xuv #alto #kerala #carsofinstagram #like #fortuner #hyundai #ertiga #marutisuzukiindia #swiftcarclub #instagram #ford #suzukiswift #carlovers #marutisuzukiswift #marutisuzukiarena #likes #modifiedcars

Leave Your Comment

Click to reload image