व्यापार

"2024 में लॉन्च हुई Kawasaki Ninja 650: जानें बदलाव और नए फीचर्स के बारे में"

 

Kawasaki (कावासाकी) ने भारत में अपडेटेड Ninja 650 (निंजा 650) को 7.16 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. जिससे यह पुराने मॉडल से थोड़ा महंगा हो गया है, जिसकी कीमत 7.12 लाख रुपये थी. दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं. मिड-डिस्प्लेसमेंट स्पोर्ट्स बाइक का लेटेस्ट मॉडल अब OBD2 अनुपालन के साथ लेटेस्ट उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है.

लुक और डिजाइन

2024 Kawasaki Ninja 650 के लुक और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह अपने पुराने मॉडल के जैसी ही दिखती है. इसमें फुली-फेयर्ड स्टाइलिंग, सामने ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप, फ्रंट एप्रन के ऊपर एक विंडशील्ड, फ्लोटिंग टेल सेक्शन के साथ एक स्टेप-अप सीट और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट शामिल है. इसे कावासाकी रेसिंग टीम ग्राफिक्स के साथ सिंगल लाइम ग्रीन पेंट स्कीम में पेश किया जाना जारी है.

यह बाइक कावासाकी रेसिंग टीम ग्राफिक्स के साथ लाइम ग्रीन कलर स्कीम में उपलब्ध है. निंजा 650 एक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे एक मोनो-शॉक से लैस है. बाइक 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है और दोनों साइड में डुअल-चैनल एबीएस दिए गए हैं, जो डेस्क ब्रेक का सपोर्ट करते हैं.

2024 Ninja 650 में क्या है खास?

निंजा 650 अब नए उत्सर्जन मानदंडों का अनुपालन करता है. यानी की अब इस बाइक में 20 फीसद तक का एथनॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इंजन और पॉवर पहले की तरह इसमें बरकरार है. इसमें पहले की तरह 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन ऑफर किया जा रहा है, जो 8,000 आरपीएम पर 67.3 बीएचपी और 6,700 आरपीएम पर 64 एनएम की टॉर्क जेनरेट करती है.

 





#kawasakininja #ninja #r #kawasaki #zx #rr #kawasakiz #motorcycle #cbr #z #kawasakizx #indonesia #yamaha #ninjarr #yamahar #bikelife #fi #honda #kawasakih #hondacbr #cc #tak #moto #jualninja #ninjamodifikasi #sportbike #superbike #suzuki #bikersofinstagram #ktm

Leave Your Comment

Click to reload image