व्यापार

"Samsung Galaxy F34 5G: 6000mAh बैटरी और Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ भारत में लॉन्च"


स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग (Samsung) ने अपने नए किफायती फोन Samsung Galaxy F34 5G को लॉन्च कर दिया है. हाल ही में कंपनी ने एफ सीरीज के तहत F54 को पेश किया है, जो 30 हजार के कम कीमत में आता है. अब कंपनी ने 20 हजार बजट सेगमेंट के लिए अपना नया फोन पेश किया है. चलिए फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं.

Samsung Galaxy F34 5G की कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy F34 5G के 6GB RAM and 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है. उपलब्धता के मामले में यह प्री-ऑर्डर के लिए Flipkart पर उपलब्ध है. बैंक ऑफर की बात करें तो ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है. वहीं HDFC Bank क्रेडिट कार्ड नॉन ईएमआई और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 2000 रुपये तक छूट मिल सकती है. Samsung Galaxy F34 की डिलीवरी 12 अगस्त से शुरू हो सकती है.

स्पेक्स ये सब मिलेंगे

Samsung Galaxy F34 5G के स्पेक्स भी रिवील हो चुके हैं. फोन में 6.4 इंच की एफएचडी प्लस sAmoled डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा. फ्रंट में 8MP का कैमरा मिल सकता है. स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 2 दिन तक आराम से चल सकती है. Galaxy F34 5G को कंपनी 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करेगी जिसमें 6/128GB और 8/128GB शामिल है. मोबाइल फोन को आप ग्रीन और ब्लैक कलर में खरीद पाएंगे.

अगर आप इस लॉन्च इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कंपनी के यूट्यूब चैनल पर जाना होगा. प्रोसेसर और फोन से जुडी दूसरी जानकारी के लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा.

 

 

 

 

 

#samsung #iphone #apple #xiaomi #oppo #s #plus #vivo #huawei #smartphone #android #samsungs #pro #realme #photography #mobile #samsunggalaxy #technology #galaxys #oneplus #lg #tech #redmi #a #nokia #samsunga #instagram #ultra #asus #note

Leave Your Comment

Click to reload image