व्यापार

पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर ऑनलाइन अपडेट करने की प्रक्रिया

 

पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जो प्रत्येक नागरिक के लिए स्थायी खाता संख्या (PAN) जारी करता है। यह एक अल्फान्यूमेरिक कोड होता है जो किसी व्यक्ति की वित्तीय इतिहास को एकत्र करता है और बैंकिंग लेनदेन, प्रॉपर्टी खरीदफरोख्त, और कई अन्य वित्तीय गतिविधियों में जरूरी होता है। पैनकार्ड को आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए पैनकार्ड में सही जानकारी होना बेहद जरूरी होता है। पैन में फोटो और हस्ताक्षर बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, और किसी भी वित्तीय सेवा जैसे लोन, क्रेडिट कार्ड, निवेश आदि का लाभ प्राप्त करते समय सत्यापन के लिए इसकी आवश्यकता होती है। आपको समय-समय पर अपने पैन कार्ड पर फोटो और हस्ताक्षर को सत्यापित रखने की आवश्यकता होती है ताकि भविष्य में किसी परेशानी से बचा जा सके। आप ऑफलाइन या ऑनलाइन तरीके से अपने पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर को बदलवा सकते

 पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर ऑनलाइन अपडेट करने की प्रक्रिया

पैन कार्ड में फोटो और सिग्नेचर अपडेट करने के लिए सबसे पहले एनएसडीएल की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा.
अब आवेदन प्रकार विकल्प से मौजूदा पैन डेटा में बदलाव या सुधार विकल्प को चुनें.


कैटेगरी मेनू से पर्सनल ऑप्शन सेलेक्ट करें.


अब आवेदक सूचना दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें


इसके बाद स्क्रीन पर दर्शाई गई टोकन संख्या को नोट करें और पैन आवेदन के साथ जारी रखें.


अब केवाईसी करने का तरीका चुनें और आधार, ईआईडी और अन्य डिटेल्स को दर्ज करें.


इसके बाद फोटो मिसमैच और सिग्नेचर मिसमैच पर टिक करें और पिता या माता की डिटेल्स दर्ज करें.


इसके बाद पैन कार्ड हस्ताक्षर परिवर्तन या फोटो अपडेट के लिए नेक्स्ट पर क्लिक करें.


पता और संपर्क सेक्शन में अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे पता, कॉन्टैक्ट डिटेल्स आदि दर्ज करें.

 

आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और जन्म तिथि प्रूफ के लिए आधार की कॉपी और पैन दर्ज करें.


सेक्शन में घोषणा पर टिक करें और अपनी डिटेल्स जमा करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.


वेरीफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें.


अब पूरे फॉर्म का रिव्यू करें और डिटेल्स जमा करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें या फिर डिटेल्स को अपडेट करने के लिए एडिट पर क्लिक कर सकते हैं.


अब आपको फीस 110 रुपये (जीएसटी सहित) का पेमेंट करना होगा.


इसके बाद एप्लीकेशन को सेव करें और उसका प्रिंटआउट रख लें.


अब प्रिंटआउट को एनएसडीएल के पते पर 'इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट (एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा प्रबंधित)' को 5वीं मंजिल मंत्री स्टर्लिंग, प्लॉट नंबर 341, सर्वे नंबर 997/8, मॉडल कॉलोनी, दीप बंगला चौक के पास पुणे- 411 016 के पते पर भेजें.


फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना न भूलें.
आपको 15 अंकों की रसीद संख्या मिलेगी, जिसका उपयोग आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है.

 

 

 

 

 

 

 


#googlenews #google #news #technology #technews #googlepixel #googleupdates #googlesearch
#seo #digitalmarketing #android #googleads #googleupdate #tech #marketing #googleindia #socialmedia #googletechnology
#technologynews #india #searchengineoptimization #onlinemarketing #digitalmarketingtips #bbc #instagram #trending #marketingdigital
#googlechrome #seonews #pixel #chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar
#chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow
#raipurpictures #jharkhand #odisha

 

Leave Your Comment

Click to reload image