व्यापार

"Vivo Y100i Power लॉन्च: 50 मेगापिक्सल कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ नया स्मार्टफोन"

 


वीवो ने मार्केट में अपनी Y सीरीज के नए फोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का नाम Vivo Y100i Power है. कंपनी इस फोन में 12जीबी वर्चुअल के साथ टोटल 24जीबी तक की रैम दे रही है. इसके अलावा इसमें 6000mAh की बैटरी भी दी गई है. फोन का डिस्प्ले भी जबर्दस्त है. साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा भी दिया गया है. वीवो का यह नया फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, वाइट और ब्लू में आता है. तो आइए डीटेल में जानते हैं कि कंपनी इस फोन में यूजर्स को क्या कुछ ऑफर कर रही है.

Vivo Y100i Power की कीमत

कीमत की बात की जाए तो Vivo Y100i Power की कीमत 2,099 Yuan (लगभग 24,535 रुपये) है. यह स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

Vivo Y100i Power स्पेसिफिकेशन

Vivo Y100i Power का वजन 199.6 ग्राम है. इसमें पंच-होल डिजाइन के साथ 6.64-इंच IPS LCD पैनल है. स्क्रीन 1080 x 2388 पिक्सल का फुल एचडी+ रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट देती है. यह एंड्रॉइड 13 पर चलता है, जो ओरिजिन ओएस 3 के साथ आता है.

Y100i के अंदर उपलब्ध डाइमेंशन 6020 और 5,000mAh की बैटरी के बजाय, Y100i पावर में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिप और 6,000mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन सिंगल कॉन्फिगरेशन में आता है जो 12 जीबी LPDDR4x रैम और 512 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज देता है. यह 12 जीबी वर्चुअल रैम भी देता है. ये हीट मैनेज करने के लिए, डिवाइस 639mm2 लिक्विड कूलिंग हीट पाइप और 8736mm ग्रेफाइट शीट से लैस है.

Vivo Y100i Power के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसका बैक पैनल 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर से लैस है. डिवाइस सामान्य कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है, जैसे डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और एक यूएसबी-सी पोर्ट.

 

 

 

 

 

 

#vivoindia #pro #vivov #vivox #vivo #oneplus #vivoy #g #photography #series #india #mobile #mobilephotography #vivos #technews #instagram #realme #vivographer #smartphone #oppo #instagood #vivonex #vivomobile #iqoo #tech #oppoindia #nature #vivoz #technology #oneplusindia

Leave Your Comment

Click to reload image