व्यापार

"2023 में लॉन्च होने वाली 3 नई सेडान कारें: New-Gen Maruti Suzuki Dzire, Toyota Camry Facelift, और Hyundai Verna N Line"

 


लगातार बढ़ रही SUVs की मांग के बीच देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनियां नई Sedan Cars को भी पेश करने की योजना बना रही हैं. अपने इस लेख में हम आपके लिए साल 2023 में आने वाली 3 नई सेडान कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. हमारी इस लिस्ट में New-Gen Maruti Suzuki Dzire, Toyota Camry Facelift और Hyundai Verna N Line शामिल है.

New-Gen Maruti Suzuki Dzire

मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने वाली है. इसके अगले साल अप्रैल-मई में बाजार में आने की उम्मीद है. नए मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में काफी बड़े बदलाव किए जाएंगे. इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसमें मजबूत हाइब्रिड तकनीक मिलने की उम्मीद है. इसमें 35-40kmpl की माइलेज मिलने की उम्मीद है. इस कार में एक एडवांस स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जिसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सुजुकी वॉयस असिस्ट और ओवर-द-एयर (ओटीए) जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Toyota Camry Facelift

Toyota Camry प्रीमियम सेडान को अपडेटेड एक्सटीरियर के साथ एक नया फ्रंट एंड दिया जाएगा. इसके इंटीरियर को खास अपडेट मिले की संभावना नहीं है. उम्मीद है कि ये भारत में 2024 के अंत में या 2025 की शुरुआत में उसी पेट्रोल/हाइब्रिड संयोजन के साथ लॉन्च होगी.

Hyundai Verna N Line

HYUNDAI VERNA N LINE को 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कंपनी की ओर से इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. इस गाड़ी को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. अपकमिंग सेडान कार अधिक स्पोर्टियर हो सकती है. एन लाइन वेरिएंट में एसएक्स (ओ) ट्रिम की याद दिलाते हुए रेड ब्रेक कैलिपर्स और अलॉय व्हील्स जैसी विशिष्ट विशेषताएं प्रदर्शित होने की उम्मीद है.

 

 

 

 

 

 

#cars #car #carsofinstagram #carporn #bmw #auto #carlifestyle #s #carphotography #photography #supercars #ford #jdm #carswithoutlimits #automotive #mercedes #audi #porsche #ferrari #turbo #instacar #f #m #luxury #v #r #racing #supercar #instacars #toyota

Leave Your Comment

Click to reload image