व्यापार

"Vivo V30 Lite 5G: मेक्सिको में लॉन्च, शक्तिशाली Snapdragon 695 प्रोसेसर और तेज़ चार्जिंग के साथ शानदार कैमरा और डिस्प्ले"

 


Vivo ने मेक्सिको में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V30 Lite 5G लॉन्च कर दिया है. यह इसी साल जून में लॉन्च हुए Snapdragon 695 प्रोसेसर वाले Vivo V29 Lite 5G का अपग्रेडेड वर्जन है. फोन में बड़ा डिस्प्ले, तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं कि Vivo V30 Lite में क्या खास है.

Vivo V30 Lite 5G की कीमत

Vivo V30 Lite 5G कंपनी ने मैक्सिको में लॉन्च किया है जहां पर इसकी कीमत 8,999 मैक्सिकन पैसो (लगभग 44,000 रुपये) है. फोन को Forest Black, और Rose Gold जैसे कलर्स में उतारा गया है. आने वाले दिनों में इसे एशिया के कुछ मार्केट्स में भी लॉन्च किए जाने की संभावना है.

Vivo V30 Lite 5G के फीचर्स

Vivo V30 Lite 5G में 6.67 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसके बीच में सेंटर अलाइंड पंच-होल दिया गया है. इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल यानी फुल एचडी प्लस है. स्मार्टफोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,150 निट्स तक की है. इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. फोन में 12GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है.

वीवो का यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है. फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इस स्मार्टफोन में 64MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा मिलेगा. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया गया है. साथ ही, यह टेम्परेचर कंट्रोल सपोर्ट और LED फ्लैश के साथ आता है.

वीवो का यह बजट स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल SIM कार्ड, Wi-fi, Bluetooth 5.1, NFC जैसे सपोर्ट दिए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. 

 

 

 

 

 

#oppoa #a #hp #gadget #like #vivoindonesia #instagood #redminote #technology #hpsecond #opporeno #tech #handphonemurah #promax #xiomi #sony #kredithp #vivox #indonesia #bhfyp #phone #casehp #advan #india #jualbelihp #love #customcase #ios #iphonemurah #lg

Leave Your Comment

Click to reload image