व्यापार

शाओमी रेडमी नोट 13 सीरीज: कीमत और फीचर्स का खुलासा, 4 जनवरी को होगा लॉन्च।

 

अगर आप रेडमी का फोन पंसद करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. शाओमी एक दमदार स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. शाओमी रेडमी K सीरीज के इस मोबाइल में कई शानदार फीचर्स हैं. कंपनी 4 जनवरी, 2023 को यह स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. पिछले साल कंपनी ने Redmi Note 12 लाइनअप को लॉन्च किया गया था. इसी की अगली सीरीज Redmi Note 13 को लॉन्च किया जा रहा है. इस सीरीज में करीब 3 स्मार्टफोन मॉडल को पेश किया जाएगा. अगर आप नए साल में जल्द ही स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं.

कीमत

एक्स पर टिपस्टर अभिषेक यादव ने रेडमी नोट 13 सीरीज की कीमत शेयर की है. टिपस्टर के मुताबिक, कंपनी Redmi Note 13 5G को 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करेगी जिसमें 6/128GB, 8/2568GB और 12/256GB है. स्मार्टफोन की कीमत क्रमश: 20,999 रुपये, 22,999 रुपये और 24,999 रुपये होगी. Redmi Note 13 Pro 5G को कंपनी 3 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च जिसमें 8/128GB, 8/256GB और 12/256GB है. फोन की कीमत क्रमश: 28,999 रुपये, 30,999 रुपये और 32,999 रुपये होगी.

Redmi Note 13 Pro Plus 5G की बात करें तो इसे भी कंपनी 3 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करेगी जिसमें 8/256GB, 12/256GB और 12/512GB है. मोबाइल की कीमत क्रमश: 33,999 रुपये, 35,999 रुपये और 37,999 रुपये होगी.

फीचर और स्पेसिफिकेशन

लीक के अनुसार सीरीद के बेस वेरिएंट में कंपनी 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है. यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करेगा. प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस सीरीज के मिड-रेंज फोन में Mali-G57 MC2 के साथ डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट देने वाली है. रेडमी नोट 13 5G स्मार्टफोन 8GB LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आएगा.

 

 

 

 

 

#redmi #xiaomi #redminote #pro #samsung #iphone #realme #mi #oppo #vivo #apple #note #photography #oneplus #s #smartphone #huawei #android #mobile #a #nokia #mobilephotography #instagram #redmik #tech #india #poco #technology #lite #g

Leave Your Comment

Click to reload image