व्यापार

"नथिंग कंपनी का सस्ता स्मार्टफोन Nothing Phone 2A का अनावरण: कीमत, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन"

 

लंदन बेस्ड टेक कंपनी नथिंग एक सस्ते स्मार्टफोन पर काम कर रही है. कंपनी इस फोन को बजट रेंज के अंदर लॉन्च कर सकती है. नया फोन Nothing Phone 2A के रूप में जाना जाएगा. इस बीच मोबाइल फोन का डिजाइन एक्स पर लीक हुआ है. कई टिपस्टर्स ने इस डिजाइन को शेयर किया है. नए फोन में आपको राउंड मॉड्यूल में कैमरा मिलेग और फोन के टॉप सेंटर में आपको 2 कैमरा मिलेंगे. नथिंग का ये स्मार्टफोन 27 फरवरी को आयोजित होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया जा सकता है.

Nothing Phone (2a) की कीमत

सबसे पहले फोन की कीमत की बात कर लेते हैं. लीक के मुताबिक नथिंग फोन 2a की शुरुआती कीमत 37 हजार रुपए हो सकती है. यह फोन यूजर्स को 8GB+128GB और 12GB+256GB दो स्टोरेज वेरिएंट में देखने को मिल सकता है.

Nothing Phone 2A का डिजाइन

नथिंग अपने पुराने फोन्स की तरह ही Nothing Phone 2A में सबसे अलग लुक देगा, जिसमें आपको राउंड एजस और मेटल फ्रेम दिया जा सकता है. इसके साथ ही नथिंग अपनी लेगेसी के चलते इस फोन में बैक पैनल में ट्रांसपेरेंट ग्लास दे सकती है. वहीं स्मार्टफज्ञेन में कैमरा के लिए राउंड मॉड्यूल दिया जा सकता है, जो 3LED लाइट्स के साथ आएगा.

Nothing Phone 2A में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन

नथिंग के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.7 इंच की FHD OLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट और 4950mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33 या 45 वॉट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी. इसके साथ ही Nothing Phone 2A में 50+50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. 

 

 

 

 

 

#nothingphone #nothing #g #xiaomi #unboxing #pro #nothingphoneindia #techblogger #indiablogger #indianblogger #design #mobiletrends #techgadgets #innvoation #newdesign #mobilephone #lucknowblogger #lucknowbloggers #nothingphonelaunch #influencer #iphone #glyphlights #s #coolpadcool #ultra #technews #letvaldesign #letvy #xaiomi #coolpadmobile

Leave Your Comment

Click to reload image