व्यापार

"ऑनर ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन Honor X50 GT: 16GB रैम, 108MP कैमरा और 1TB स्टोरेज के साथ"

 

ऑनर ने चीन में अपनी X50 Series का नया हैंडसेट Honor X50 GT लॉन्च कर दिया है. ऑनर एक्स50 जीटी स्मार्टफोन में 16 जीबी तक रैम, 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Honor का यह फोन 108MP रियर कैमरे के साथ आता है. आपको बताते हैं लेटेस्ट ऑनर एक्स50 जीटी में क्या-कुछ है खास….

Honor X50 GT की कीमत

Honor X50 GT को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है. इसमें 12 जीबी रैम, और 256 जीबी स्टोरेज के साथ शुरुआती वेरिएंट की कीमत CNY 2,100 (लगभग 25,000 रुपये) है। इसके मॉडल 16 जीबी रैम, और 1TB स्टोरेज तक जाते हैं. 1TB स्टोरेज वाले टॉप एंड वेरिएंट का प्राइस CNY 2,899 (लगभग 34,500 रुपये) है. फोन मिडनाइट ब्लैक, और स्टार विंग गॉड ऑफ वॉर कलर वेरिएंट्स में आता है. इसके लिए प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है जबकि ओपन सेल 9 जनवरी से शुरू होगी.

Honor X50 GT के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन 6.78-inch के OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. हैंडसेट ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. डिवाइस Android 13 पर बेस्ड Magic OS 7.2 के साथ आता है.

ऑप्टिक्स की बात करें, तो स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन लेंस 108MP का है, जबकि सेकेंडरी लेंस 2MP का डेप्थ सेंसर है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 5800mAh की बैटरी दी गई है, जो 35W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

 

 

 

 

 

 

#honor #respect #huawei #samsung #love #xiaomi #loyalty #pro #iphone #courage #apple #oppo #oneplus #military #family #integrity #photography #smartphone #motivation #vivo #realme #nokia #redmi #marines #life #huaweip #usa #beardedvillains #fitness #a

Leave Your Comment

Click to reload image