व्यापार

लावा कंपनी का नया स्मार्टफोन: ब्लेज कर्व 5G के लॉन्च से पहले के संकेत और कीमत का अनुमान

 

भारत की स्मार्टफोन कंपनी लावा जल्द ही एक कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इस कंपनी ने पिछले कुछ सालों में काफी लोकप्रियता हासिल की है. कंपनी ने स्टोर्म, ब्लेज़, अग्नि और युवा सीरीज के तहत कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. लावा कंपनी के ज्यादातर स्मार्टफोन बजट रेंज या मिडरेंज के हैं, जिस रेंज में ज्यादातर भारतीय यूजर्स फोन खरीदते हैं.

Lava Blaze Curve 5G लावा का अगला स्मार्टफोन होने वाला है. लावा मोबाइल्स के प्रेसिडेंट सुनील रैना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फोन का नाम शेयर किया है. हालांकि तरीका काफी कंफ्यूज करने वाला है. पोस्ट में ???????????????????????????????????????????????? को डी-कोड करने के लिए कहा गया है. अगर ध्यान से देखा जाए तो इससे Blaze Curve 5G बनता है. यानी कंपनी इसे कर्व्ड डिस्प्ले के साथ हाइलाइट करने वाली है. फोन में OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. इसके अलावा यहां फोन के बारे में किसी स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चलता है.

Lava Blaze Curved 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

डिवाइस को OLED पैनल के साथ आने की उम्मीद है. हालांकि, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने वाला यह लावा का पहला फोन नहीं होगा क्योंकि कंपनी कर्व्ड पैनल के साथ लावा अग्नि 2 5G को पहले ही लॉन्च कर चुकी है. अग्नि 2 5जी में 6.78-इंच AMOLED पैनल है जो फुल HD + रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है.

Lava Blaze Curved 5G की क्या होगी कीमत?

लावा अग्नि 2 5G की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं, कर्व्ड-एज OLED स्क्रीन वाले ब्लेज कर्व 5G की कीमत 15,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है.

 

 

 

#lava #volcano #nature #iceland #eruption #travel #volcanoes #etna #lavaflow #photography #volcanoeruption #landscape #sicily #sicilia #naturephotography #art #magma #hiking #o #vulcano #volcan #hawaii #fire #ig #carrolimpo #motolimpa #esteticaautomotiva #lavacar #detalhamentoautomotivo #handmade

Leave Your Comment

Click to reload image