व्यापार

"Samsung ने CES 2024 में दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट माइक्रो एलईडी टीवी पेश किया, MicroLED टेक्नोलॉजी पर आधारित"

 

Samsung ने CES 2024 से ठीक पहले दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट माइक्रो एलईडी टीवी पेश किया है. इन टीवी में एक ट्रांसपेरेंट पैनल है जो यूजर्स को डिस्प्ले के जरिए कंटेंट देखने की सुविधा देता है. इस लाइनअप में 76-इंच, 89-इंच, 101-इंच और 114-इंच स्क्रीन साइज मौजूद हैं. आइए Samsung ट्रांसपेरेंट MicroLED TV के बारे में जानते हैं.

क्या है MicroLED टेक्नोलॉजी?

सैमसंग का यह डिस्प्ले माइक्रो LED टेक्नोलॉजी पर काम करती है. इसमें सेल्फ लिट पिक्सल वाले LED यानी लाइट एमिटिंग डायोड लगे हैं. माइक्रो LED टेक्नोलॉजी अन्य डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के मुकाबले बेहतर है क्योंकि यह अन्य डिस्प्ले के मुकाबले ज्यादा ब्राइट और क्रिस्टल क्लियर इमेज प्रोड्यूस कर सकता है. इस डिस्प्ले पर दिखने वाले कॉन्टेंट नेचुरल लगते हैं. सैमसंग की इस ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को खास तौर पर कमर्शियल इस्तेमाल के लिए पेश किया गया है. सैमसंग का यह ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले कमर्शियली कब लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में कंपनी ने अभी नहीं बताया है.

बेहद पतले टीवी में लगे हैं MicroLEDs

कंपनी ने इवेंट के दौरान बताया कि इन टीवी मॉडल्स को खास तरह की प्रक्रिया से तैयार किया गया है और इनमें ग्लास के अंदर MicroLED चिप्स लगाए गए हैं, जिससे देखने में टीवी शीशे के किसी टुकड़े जैसे लगें. ये बेहद पतले हैं और इनकी मोटाई करीब 1 सेंटीमीटर है. ऐसे में कंटेंट प्ले करने पर लगता है कि जैसे स्क्रीन हवा में तैर रही है.

सैमसंग ने बताया है कि यूजर्स चाहें तो कई टीवी स्क्रीन्स को कंबाइन करके बेहद बड़ा सा पारदर्शी डिस्प्ले बना सकते हैं. इस तरह वे अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से आस्पेक्ट रेशियो, आकार या स्क्रीन साइज में इनका इस्तेमाल कर सकेंगे. उदाहरण के लिए, ऐसी टीवी स्क्रीन्स स्टेडियम में स्कोर दिखाने से लेकर मॉल्स में एडवर्टाइजमेंट के लिए इस्तेमाल की जा सकती हैं.

2024 OLED TV सीरीज पेश

इसके अलावा सैमसंग ने CES 2024 में 77 इंच की OLED स्क्रीन टेक्नोलॉजी भी पेश की है. इस सीरीज में कंपनी ने S95D और S95C डिस्प्ले पेश किया है. ये स्मार्ट टीवी महज 11mm मोटे हैं और इनमें एंटी ग्लेयर स्क्रीन लगी है. कनेक्टिविटी के लिए इन OLED टीवी में HDMI पोर्ट दिए गए हैं. इसके अलावा कंपनी ने S90D सीरीज को भी पेश किया है, जो बिना एंटी-ग्लेयर स्क्रीन के साथ आती है.

CES 2024 का आयोजन 9 जनवरी से लेकर 12 जनवरी के बीच किया जाएगा. इस दौरान दक्षिण कोरियाई कंपनी अपनी कई और नई टेक्नोलॉजी पेश कर सकती है. सैमसंग के अलावा अन्य ब्रांड्स भी इस कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में AI बेस्ड स्मार्ट गैजेट्स शोकेस कर सकते हैं.

 

 

 

#samsung #iphone #apple #xiaomi #oppo #s #plus #vivo #huawei #smartphone #android #samsungs #pro #realme #photography #mobile #samsunggalaxy #technology #galaxys #oneplus #lg #tech #redmi #a #nokia #samsunga #instagram #ultra #asus #note

Leave Your Comment

Click to reload image