व्यापार

"Poco X6 Pro 5G: भारत में Poco का नया लॉन्च, जानें कीमत, लॉन्च तिथि और विशेषताएं"

 

पोको के स्मार्टफोन्स बायर्स द्वारा काफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स में आपको कीमत के हिसाब से काफी जबरदस्त हार्डवेयर सेटअप देखने को मिल जाता है. आपको बता दें यह जो कंपनी है वह खास तौर पर परफॉरमेंस ओरिएंटेड बायर्स को टारगेट करती है. पोको के पोर्टफोलिओ में आपको बजट सेगमेंट से लेकर मिड रेंज सेगमेंट तक के स्मार्टफोन्स देखने को मिल जाते हैं. बायर्स इनमें से अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी एक ऑप्शन चुन सकते हैं. हाल ही में खबर आयी है कि अब कंपनी भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए एक नये स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है.

इस स्मार्टफोन मॉडल को Poco X6 Pro 5G के नाम से जाना जाएगा. इस नये स्मार्टफोन के लॉन्च होने की जानकारी कई मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आयी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को साल 2024 के जनवरी महीने के आखिरी हफ़्तों के दौरान लॉन्च कर सकती है. बता दें कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है. ऐसे में अगर आप भी आने वाले समय में इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जरूर जान लें.

Poco X6 सीरीज की अनुमानित कीमत

Poco के स्मार्टफोन की कीमत आमतौर पर Redmi के स्मार्टफोन्स से कम होती है, जिन पर वे बेस्ड हैं. भारत में Redmi Note 13 Pro की कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है, इसलिए Poco X6 इससे सस्ता होने की संभावना है. हालांकि, ग्लोबल कीमत का कोई अनुमान नहीं है, क्योंकि Redmi स्मार्टफोन अभी तक ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध नहीं हुआ है. इसी प्रकार Poco X6 Pro की कीमत की भी जानकारी नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि Redmi K70e एक चीनी-एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन है.

Poco X6 सीरीज कब होगी लॉन्च

Poco X6 सीरीज बाजार में 11 जनवरी को लॉन्च होने वाली है. इस लॉन्च इवेंट की शुरुआत रात 8 बजे GMT+8 (5:30 PM IST) पर होगी. आगामी लाइनअप में दो स्मार्टफोन Poco X6 और Poco X6 Pro शामिल होंगे. वहीं कुछ बाजारों में उनके साथ Poco M6 Pro भी होगा.

भारत का पहला स्मार्टफोन

Poco X6 Pro भारत का पहला स्मार्टफोन होगा, जो Xiaomi के HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. यह शाओमी का सबसे नया ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो एंड्रॉयड 14 OS पर बेस्ड है. दूसरी तरफ, Poco X6 के लिए कंपनी एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MIUI आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर सकती है.

Poco X6 Series के स्पेसिफिकेशंस

पोको ने कुछ फीचर्स का खुलासा कर दिया है. Poco X6 Pro को मीडियाटेक डायमेंसिटी 8300 अल्ट्रा चिपसेट की सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा Poco X6 को स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है. टीजर में Poco X6 Pro की इमेज में 64MP OIS कैमरा भी नजर आया है. हालांकि, कंपनी ने ऑफिशियली कैमरा फीचर्स को कंफर्म नहीं किया है.

 

 

 

#poco #pro #xiaomi #redmi #realme #mi #pocox #samsung #redminote #pocof #iphone #oppo #oneplus #vivo #g #pocom #photography #smartphone #pocophone #apple #o #instagram #mobile #android #po #tech #a #s #technology #redmik

Leave Your Comment

Click to reload image