व्यापार

"Vivo Y28 5G स्मार्टफोन लॉन्च, उपग्रेडेड फीचर्स और रेम वेरिएंट्स के साथ, कीमत जारी"

 

 

हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए वाई सीरीज में एक नया स्मार्टफोन Vivo Y28 5G को लॉन्च कर दिया है. Vivo Y27 के इस अपग्रेड मॉडल में कंपनी ने मीडियाटेक प्रोसेसर दिया है, दमदार बैटरी और 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां दी हैं. Vivo Y28 5G स्मार्टफोन में वैसे तो 8 जीबी तक रैम है लेकिन आप 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. वर्चुअल रैम फीचर आपके फोन की खाली पड़ी स्टोरेज का यूज कर आपके फोन की रैम को बढ़ाने में मदद करता है. आइए जानते हैं कि इस लेटेस्ट वीवो स्मार्टफोन की कीमत कितनी है?

Vivo Y28 5G की कीमत

Vivo Y28 5G को तीन रैम और स्‍टोरेज वेरिएंट में लाया गया है. 4GB+128GB मॉडल के दाम 13,999 रुपए है. 6GB+128GB मॉडल की कीमत 15,499 रुपए है. 8GB+128GB वेरिएंट भी आया है, जो 16,999 रुपए का है.

Vivo Y28 5G के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ इस फोन में 6.56 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो एचडी प्लस रिजॉल्यूशन ऑफर करती है.

चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस वीवो फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी57 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है.

कैमरा सेटअप: रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2MP सेकंडरी कैमरा दिया गया है, सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP कैमरा सेंसर मिलेगा.

बैटरी क्षमता: 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 15 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है

कनेक्टिविटी: इस लेटेस्ट वीवो फोन में वाई-फाई, डुअल सिम, 5जी सपोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.1 और सिक्योरिटी के लिए फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटीग्रेट किया गया है. 

 

 

 

#vivo #oppo #samsung #iphone #xiaomi #realme #pro #huawei #redmi #apple #vivov #vivoy #asus #oneplus #nokia #smartphone #android #s #hpmurah #mobile #plus #photography #infinix #caseiphone #lenovo #instagram #handphone #case #g #mi

Leave Your Comment

Click to reload image