व्यापार

"Oppo Find X7 Ultra लॉन्च: एडवांस्ड कैमरा फीचर्स के साथ नया Oppo फ्लैगशिप स्मार्टफोन"

 

सबसे पावरफुल कैमरा स्मार्टफोन्स की लिस्ट में हर साल Find-सीराज का Oppo फ्लैगशिप डिवाइस अपनी जगह बनाता है और अब कंपनी ने अल्टीमेट कैमरा फोन के तौर पर Oppo Find X7 Ultra लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में एडवांस्ड कैमरा हार्डवेयर ब्रेकथ्रू के तौर पर कंपनी का HyperTone कैमरा सिस्टम दिया है। आलम यह है कि इस फोन ने बेसिक DSLR कैमरा यूजर्स की चिंता बढ़ा दी है।

पहले HyperTone कैमरा सिस्टम के साथ यह फोन स्लीक डिजाइन में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी परफॉर्मेंस ऑफर करने आया है। इस फोन के बैक पैनल पर बड़ा गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है और Hasseblad की ब्रैंडिंग के साथ इसमें चार सेंसर कटआउट्स मिलते हैं। Oppo Find X7 Ultra को टू-टोन डिजाइन में ओसन ब्लू, सेपिया ब्राउन और टेलर्ड ब्लैक कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है।

ऐसे हैं Oppo Find X7 Ultra के फीचर्स

वीगन लेदर डिजाइन के साथ आने वाले Oppo Find X7 Ultra में 6.82 इंच का कर्व्ड LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जो 1600nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसकी ProXDR टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर डायनमिक रेंज मिलती है, जिसे HDR फोटोज कहीं बेहतर लगते हैं। इसमें सेंटर पंच-होल के साथ फ्रंट कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Oppo Find X7 Ultra का कैमरा सेटअप

लेटेस्ट ओप्पो फ्लैगशिप में HyprTone कैमरा सिस्टम को क्वॉड मेन कैमरा सेटअप का हिस्सा बनाया गया है और HyperTone Image Engine मिलता है। इसमें बड़े सेंसर्स वाले 50MP कैमरा लेंस और दो पेरीस्कोप जूम कैमरा सेंसर्ट मिलते हैं। इसका प्राइमरी कैमरा लेंस Sony LYT-900 1 इंच सेंसर है, जो कस्टम f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ आता है। सेटअप में 50MP Sony LYT-600 अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी दिया गया है।

डुअल पेरीस्कोप कैमरा के साथ आने वाले इस फोन में 50MP Sony IMX890 सेंसर 3x पेरीस्कोप जूम ऑफर करता है। वहीं चौथा 50MP Sony IMX858 6x पेरीस्कोप सेंसर भी इसका हिस्सा है। लैंडस्केप से लेकर मैक्रो फोटोग्राफी तक यह डिवाइस जबरदस्त है। फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 और 100W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh बैटरी के साथ आता है।

इतनी है Oppo Find X7 Ultra की कीमत

चाइनीज मार्केट में नए डिवाइस को तीन अलग-अलग कन्फिगरेशंस में पेश किया गया है और 12GB+256GB वाले बेस वेरियंट की कीमत 5,999 युआन (करीब 71,350 रुपये) रखी गई है। इस फोन को भारत में लॉन्च करने पर फिलहाल कंपनी ने कुछ नहीं कहा है। 

 

 

 

#oppomobile #opporeno #oppo #pro #oppoa #oppof #oppofindx #s #mobile #oppoindia #mobilephotography #g #smartphone #opposmartphone #oppophotography #iphone #technews #oppomobileindia #oppoindonesia #photography #oneplus #reno #oppofanview #vivomobile #oppok #mobilephoto #samsung #redminote #tech #oppomobiles

Leave Your Comment

Click to reload image