व्यापार

Hero MotoCorp ने भारतीय बाजार में नई Mavrick 440 बाइक का आधिकारिक लॉन्च किया

 

New Hero Maverick 440 हीरो मोटोकॉर्प भारत में नई मैवरिक 440 बाइक लॉन्च करने वाली है. जिसे पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. कंपनी ने हाल में एक टीजर जारी किया है. इसमें बताया गया है कि 22 जनवरी को नई मोटरसाइकिल लॉन्च की जाएगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये 440 सीसी की नई बाइक होगी. जिसकी आवाज जोरदार होने वाली है. इस टीजर में सिर्फ बाइक की आवाज और आर लिखा नजर आया है. बता दें कि इसी क्षमता वाली बाइक हार्ले-डेविडसन के लिए भी इन दोनों ने मिलकर बनाई है.

Hero Mavrick 440 का इंजन

हीरो की नई मोटरसाइकल 440 सीसी, सिंगल सिलेंडर, ऑइल/एयर कूल्ड इंजन के साथ आएगी, जो 6000 rpm पर 27bhp की पावर और 4000 rpm पर 38 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Hero Mavrick 440 features

फीचर्स के मामले में इस बाइक में नई हीरो करिज्मा की तरह TFT इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एपल-एंड्राइड एप्स के साथ कॉम्पैटिबल, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन फीचर्स दिए जा सकते हैं.

बता दें हीरो मोटोकॉर्प दो सेगमेंट में मोटरसाइकलें लॉन्च करने का प्लान बना रही है. इसमें कोर प्रीमियम और अपर प्रीमियम कटेगरी की बाइक्स शामिल होंगी. Mavrick 440 को अपर प्रीमियम कटेगरी के अंदर लाया जाएगा. कंपनी का प्लान है प्रीमियम बाइक्स को 100 एक्सक्लूसिव स्टोर्स के जरिए सेल किया जाएगा.

Price

Mavrick 440 की कीमत 2 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. ये हार्ले-डेविडसन एक्स440 से सस्ती होगी, जिसकी कीमत 2.36 लाख से 2.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. फिलहाल इस अपकमिंग बाइक की तस्वीर और ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. 

 

 

 

#heromotocorp #xpulse #hero #heroxpulse #offroad #kerala #india #motorcycle #dirtbike #riders #adventure #bike #xpulseriders #motocross #xpulseownersclub #r #photography #splendor #xpulselovers #xpulsekerala #heroimpulse #bikelife #heromotosports #xtreme #heromotorsports #herodestini #himalayan #moto #ktm #instagood

Leave Your Comment

Click to reload image