व्यापार

"महिंद्रा ने XUV400 Pro को लॉन्च किया, इलेक्ट्रिक कार में मिलेगा बेहतरीन फीचर्स और केबिन, बुकिंग 12 जनवरी से शुरू, कीमतें आरंभ 15.49 लाख रुपए से।"

 

महिंद्रा ने XUV400 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon.ev से मुकाबला करेगी. नई कार में बेहतर फीचर्स और बढ़िया केबिन दिया गया है. इस कार के लिए बुकिंग 12 जनवरी से शुरू हो जाएगी. अगर आप इसे बुक करना चाहते हैं तो 21 हजार रुपये का अटकन अमाउंट देकर बुकिंग करवा सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी 1 फरवरी से शुरू होगी. महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार दो वेरिएंट में आ रही है, जिनमें EC Pro और EL Pro मॉडल शामिल हैं. EL Pro के साथ दो बैटरी पैक ऑप्शन मिल रहे हैं, जिनमें 34.5kWh की बैटरी और 39.4kWh की बैटरी शामिल है.

तीनों वेरिएंट्स की कीमतें

XUV 400 EC Pro

  • कीमत-15.49 लाख रुपए
  • बैटरी पैक- 34.5 kWH
  • रेंज- सिंगल चार्ज पर 375 km

XUV 400 EL

  • कीमत- 16.74 लाख रुपए
  • बैटरी पैक- 34.5 kWh
  • रेंज- सिंगल चार्ज पर 375 km

XUV 400 EL Pro

  • कीमत- 17.49 लाख रुपए
  • बैटरी पैक- 39.4 kWh
  • रेंज- सिंगल चार्ज पर 465 km

2024 महिंद्रा XUV400 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

महिंद्रा ने अब नए PRO वैरिएंट को EC PRO और EL PRO वैरिएंट के नाम से पेश किया है. नई ईवी एक अपडेटेड डैशबोर्ड, नई फीचर्स, डुअल टोन थीम और पहले की तुलना में अधिक टेक्नोलॉजी से लैस है. इसके पुराने डैशबोर्ड और क्लाइमेट कंट्रोल पैनल डिजाइन को और अधिक एडवांस्ड दिखने के लिए अपडेट किया गया है. जबकि डैशबोर्ड के पैसेंजर साइड में अब स्टोरेज की जगह एक पियानो ब्लैक इंसर्ट मिलता है.

ईवी के क्लाइमेंट कंट्रोल को भी अपडेट किया गया है, यह अब XUV700 और स्कॉर्पियो N की तरह दिखता है. इसके अलावा बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट को शामिल करने के लिए XUV400 के सेंट्रल AC वेंट को भी रिपोजिशन किया गया है. स्टीयरिंग व्हील भी XUV700 जैसा लगाया गया है। XUV400 के केबिन में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. इनमें बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है.

इसमें डुअल जोन AC, रियर सीट पैसेजर्स के लिए टाइप-सी USB चार्जर और नए रियर AC वेंट शामिल है. साथ ही, इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, सनरूफ, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और हाईट एडस्टेबल ड्राइवर की सीट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं. इसमें अब एक पैनारोमिक सनरूफ भी मिलेगा. ये पहला मौका है जब इसमें सनरूफ को शामिल किया गया है.

वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं. बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से है. इसे हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से अफोर्डेबल ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकता है. 

 

 

 

#mahindra #x #thar #mahindrathar #jeep #offroad #xuv #scorpio #cars #mahindrascorpio #mahindraadventure #india #mahindraxuv #fortuner #car #jeeplife #offroading #ford #bolero #toyota #mahindrabolero #tata #suv #instagram #modified #thargarh #jatt #carsofinstagram #punjab #mahindrajeep

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image