व्यापार

"फसल उत्सव पर ओला इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किए नए स्कूटर, 6,999 रुपये तक की एक्सटेंडेड वारंटी और 3,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ"

 

घरेलू बाजार की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी, ओला इलेक्ट्रिक ने कृषि प्रधान देश होने के नाते फसल उत्सव की शुरुआत पर जश्न मनाने के लिए, कई शानदार ऑफर की घोषणा की है. जिनका लाभ इस महीने की 15 तारीख तक लिया जा सकता है. कंपनी अपने ओला एस1 प्रो और एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर 6,999 रुपये तक की एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर कर रही है, साथ ही ग्राहक 3,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का भी का भी लाभ ले सकते हैं. जिसके चलते अब नए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपग्रेड करना आसान हो जाएगा.

इस खरीदारी को और भी फायदे का बनाने के लिए, कंपनी आकर्षक फाइनेंशियल स्कीम की पेशकश कर रही है. उदाहरण के लिए, कंपनी अपने एस1 X+ मॉडल पर 20,000 रुपये की सीधी छूट के साथ 89,999 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर बिक्री कर रही है.

यह इस सेगमेंट में सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है. इसमें 3 kWh की बैटरी दी गई है और इसकी सर्टिफाइड रेंज लगभग 151 किलोमीटर की है. S1 X+ में 6 kW की मौटर है। यह 3.3 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ सकता है. इसकी टॉप स्पीड लगभग 90 kmph की है. इसकी योजना इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करने की है. कंपनी ने दिसंबर में 30,219 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे थे. ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि इस सेगमेंट में उसकी हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत पर पहुंच गई है. इसके लिए दिसंबर में सबसे अधिक रजिस्ट्रेशंस हुए हैं. कंपनी की दिसंबर में बिक्री 74 प्रतिशत बढ़ी है.

कंपनी ने बढ़ाया अपना पोर्टफोलियो

ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपने स्कूटर पोर्टफोलियो को 5 मॉडल तक विस्तारित कर लिया है. S1 Pro (सेकेंड जेनरेशन) की कीमत 1,47,499 रुपये है, जबकि S1 एयर 1,19,999 रुपये में उपलब्ध है. कंपनी ने S1X को तीन वैरिएंट्स S1 X+, S1 X (3kWh), और S1 X (2kWh) में पेश किया है. इच्छुक ग्राहक S1 X (3kWh) and S1 X (2kWh) को 999 रुपये के टोकन अमाउंट पर स्कूटर को बुक कर सकते हैं, जिनकी इंट्रोडक्टरी प्राइस क्रमश: 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

 

 

#olaelectric #ola #india #olacabs #startup #ev #tesla #electricscooter #olaelectricscooter #paytm #scooter #nagpur #ather #electricbike #news #olascooter #uber #sharemarket #byjus #business #dream #swiggy #policybazaar #zomato #electric #bigbasket #oyo #olaindia #delhivery #lenskart

 

Leave Your Comment

Click to reload image