व्यापार

"Infinix INBook Y4 Max लैपटॉप लॉन्च: 16 इंच डिस्प्ले, इंटेल प्रोसेसर, और बैकलाइट कीबोर्ड के साथ, कीमत 37,990 रुपये से शुरू"

 

Infinix ने भारत में एक नया लैपटॉप लॉन्‍च किया है. इसका नाम है- Infinix INBook Y4 Max. नए लैपटॉप में 16 इंच का डिस्‍प्‍ले है, जिसका स्‍क्रीन टु बॉडी रेश्‍यो 87 फीसदी है. यह लैपटॉप बैकलिट कीबोर्ड, 16 जीबी तक रैम, 512 जीबी एसएसडी स्‍टोरेज जैसी खूबियों से लैस है. इसकी 70Wh बैटरी सेल को चार्ज करने के लिए 65 वॉट का चार्जर बॉक्‍स में मिलता है. इसकी शुरुआती कीमत 40 हजार रुपये से कम है. आइए जानते हैं लैपटॉप के प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेसन्स.

Infinix InBook Y4 Max: कीमत

Infinix InBook Y4 Max इंटेल की 13वीं पीढ़ी की सीरीज से तीन प्रोसेसर ऑप्शन, Core i3, i5 और i7 पेश करेगा. Core i3 के साथ 16GB+512GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल 37,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने अभी अन्य वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है. Infinix InBook Y4 Max के सभी मॉडल Flipkart पर बेचे जाएंगे. लैपटॉप को दो कलर ऑप्शन में पेश किया जा रहा है: सिल्वर और ब्लू.

मिलेंगे ये फीचर्स

Infinix InBook Y4 Max में बड़ा 16 इंच का डिस्प्ले मिलता है. इस लैपटॉप के डिस्प्ले के चारों ओर बेहद पतले बेजल्स लगे हैं. इसके अलावा यह FHD यानी फुल एचडी रेजलूशन फीचर को सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि इस लैपटॉप के डिस्प्ले में 300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसके की-बोर्ड में बैकलीट फीचर दिया गया है. साथ ही, इसमें 7.06 इंच का AG ग्लास टच पैनल मिलता है.

इनफिनिक्स का यह लैपटॉप अल्युमीनियम अलॉय मटीरियल से बना है, जिसमें डुअल फिनिश डिजाइन दी गई है. इस लैपटॉप का वजन 1.78 किलोग्राम है. इसमें 13th जेनरेशन का Intel i3, i5 और i7 प्रोसेसर मिलता है. इसके अलावा यह लैपटॉप Intel Iris Xe GPU यानी ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट को सपोर्ट करता है. इसमें 16GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है. इस लैपटॉप में 70Wh कैपेसिटी की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Infinix InBook Y4 Max में USB Type A, Type C पोर्ट के साथ-साथ MicroSD कार्ड स्लॉट दिया गया है. इसमें 3.5mm ऑडियो जैक और HDMI 1.4 पोर्ट भी मिलेगा. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, Wi-Fi आदि का सपोर्ट मिलता है. यह Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 

 

 

 

#infinix #samsung #realme #oppo #vivo #xiaomi #iphone #pro #nokia #redmi #infinixnote #huawei #advan #asus #infinixhot #apple #hpmurah #smartphone #tecno #evercoss #a #s #redminote #oneplus #android #opporeno #hot #poco #oppoa #handphone

Leave Your Comment

Click to reload image