व्यापार

"Realme 12 Pro 5G सीरीज का लॉन्च: कैमरा स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का खुलासा, 29 जनवरी को होगा लॉन्च"

 

Realme 12 Pro 5G Series भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है. सीरीज 29 जनवरी, 2024 को लॉन्च होने वाली है. सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Realme 12 Pro, Realme 12 Pro+ 5G और Realme 12 Pro Max पेश किया जा सकता है. कंपनी ने स्मार्टफोन्स के खास फीचर्स कन्फर्म कर दिए हैं. Realme 12 Pro 5G के कैमरा स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है. स्मार्टफोन्स को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है. इससे लगभग फोन्स के सभी स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं. आइये, डिटेल में जानते हैं.

लाइनअप में 120x सुपर जूम सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है. इस सेंसर का साइज 1/2-इंच होगा. Realme का दावा है कि यह सेंसर अन्य फ्लैगशिप में इस्तेमाल किए गए 1/2.52 इमेज सेंसर से 27.62 प्रतिशत बड़ा है.

Realme 12 Pro 5G सीरीज में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 सेंसर है. Realme 12 Pro में बीते साल के Realme 11 Pro+ में देखा गया 200 मेगापिक्सल कैमरा यूनिट होने की संभावना है. कंपनी ने अपनी भारतीय वेबसाइट के लैंडिंग पेज पर आगामी फोन के कैमरा सैंपल भी शेयर किए हैं, जिससे कैमरा परफॉर्मेंस का पता चलता है. इसके अलावा फोन ब्लू और क्रीम कलर ऑप्शन में आने की पुष्टि हुई है. क्रीम कलर वेरिएंट काफी हद तक Realme 11 Pro+ 5G के सनराइज बेज वर्जन जैसा है. भारत में Realme 12 Pro 5G सीरीज 29 जनवरी को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगी. इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए होगी

Geekbench लिस्टिंग में सामने आए ये फीचर्स

पहली लीक के अनुसार, प्लस वेरिएंट को Geekbench पर लिस्ट किया गया है. लिस्टिंग की मानें तो फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और 12GB RAM के साथ आएगा. डिवाइस Android 14 पर रन करता है.

सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. स्मार्टफोन के सटीक स्पेसिफिकेशन और कीमत तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेंगे. हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही पता चल गया है कि स्मार्टफोन्स की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए की जाएगी. 

 

 

 

 

#realme #samsung #oppo #vivo #xiaomi #pro #iphone #redmi #oneplus #huawei #apple #smartphone #redminote #photography #nokia #android #asus #s #realmec #mobile #infinix #mi #realmex #hpmurah #oppoa #technology #tech #instagram #india #mobilephotography

Leave Your Comment

Click to reload image