व्यापार

"Vivo G2: चीनी स्मार्टफोन ने लॉन्च किया नया मॉडल, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स"

 

दुनियाभर में स्मार्टफोन मार्केट ने पिछले कुछ साल में काफी तेज़ी पकड़ी है. दुनियाभर में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है. चीन की स्मार्टफोन कंपनियों ने भी पिछले कुछ साल में तेज़ी से काम करते हुए मार्केट में अपनी एक जगह बनाई है. आज कई चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियाँ मार्केट में अवेलेबल हैं और समय-समय पर अपने स्मार्टफोन्स मार्केट में लॉन्च करती रहती हैं. शुक्रवार को वीवो (Vivo) कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo G2 लॉन्च किया है. कंपनी ने यह स्मार्टफोन फिलहाल सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया है, पर दूसरे देशों में भी इसे लॉन्च किया जा सकता है.

Vivo G2 की कीमत

Vivo G2 के प्राइस की बात करें तो फोन 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए 1199 युआन (लगभग 14,000 रुपये), 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 1499 युआन (लगभग 17,700 रुपये), 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 1599 युआन (लगभग 18,800 रुपये), 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 1899 युआन (लगभग 22,500 रुपये) में आता है. फोन को कंपनी सिंगल डीप सी ब्लैक कलर में पेश किया है.


क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

Vivo G2 डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. डिवाइस Android 13 पर बेस्ड Origin OS पर काम करता है. हैंडसेट 6.56-inch के HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. डिवाइस MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर पर काम करता है.

इसमें 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. ये हैंडसेट 13MP के मेन लेंस वाले रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस 5G सपोर्ट के साथ आता है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 

 

 

 

 

#vivo #oppo #samsung #iphone #xiaomi #realme #pro #huawei #redmi #apple #vivov #vivoy #asus #oneplus #nokia #smartphone #android #s #hpmurah #mobile #plus #photography #infinix #caseiphone #lenovo #instagram #handphone #case #g #mi

Leave Your Comment

Click to reload image