व्यापार

"2023 Tata Nexon Facelift: पॉपुलर कार में नए डिज़ाइन और फीचर्स के साथ अपग्रेड"

 

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कंपनी ने Tata Nexon Facelift को रिवील कर दिया है. जी हां, अगले महीने 14 सितंबर को टाटा मोटर्स के साथ ही देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन के फेसलिफ्टेड मॉडल लॉन्च होने जा रहे हैं. टाटा नेक्सॉन ने बीते 4-5 वर्षों के दौरान 10 लाख रुपये से सस्ती एसयूवी वाले सेगमेंट में ग्राहकों के बीच जबरदस्त पकड़ बनाई है और अब कंपनी इसे मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी सारे कॉस्मैटिक बदलावों और बेहतर इंजन के साथ पेश करने वाली है. नेक्सॉन के पेट्रोल और डीजल मॉडल के साथ ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट, यानी नेक्सॉन ईवी के भी फेसलिफ्टेड मॉडल अगले महीने ग्राहकों के दिलों पर जादू करने आ रहे हैं.

Tata Nexon Facelift की डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो बाहर की तरफ, Tata Nexon Facelift में मोटे ऊपरी ग्रिल सेक्शन के साथ स्प्लिट-हेडलैंप सेट-अप मिलता है, जिस पर टाटा मोटर्स का लोगो लगा है. हेडलाइट्स के निचले हिस्से को एक बड़ी ग्रिल के साथ एक ट्रेपोज़ॉइडल हाउसिंग में रखा गया है, जिसके आर-पार एक मोटी प्लास्टिक पट्टी लगी हुई है. रिफ्रेश हुए नेक्सन में नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट सिग्नेचर भी मिलते हैं.

अपग्रेड की बात करें तो नेक्सन फेसलिफ्ट में नई एक्सेंट लाइन के अलावा बहुत कुछ नहीं बदला है. पीछे की तरफ, अपडेटेड नेक्सन में पूरी-चौड़ाई वाली एलईडी लाइट है, जिसके बीच में टाटा मोटर्स का लोगो है. रिवर्स लाइट टेल-लाइट हाउसिंग से बम्पर तक चली गई है. पहले की तरह, नंबर प्लेट को बम्पर में रखा गया है, जिसमें एक फॉक्स स्किड प्लेट भी है. नेक्सन फेसलिफ्ट का ग्राउंड क्लीयरेंस पहले जैसा ही 208mm है.

क्या कुछ नया मिलेगा?

आगामी टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift) की कुछ नई और खास बातें बताएं तो इसमें नए डिजाइन की अलॉय व्हील, नए डिजाइन के टेललैंप, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बेहतर डिजाइन वाले डैशबोर्ड, नई 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टच-बेस्ड HVAC कंट्रोल पैनल जैसी खूबियां दिखेंगी.

इंटीरियर में होंगे ये बदलाव?

नेक्सॉन ईवी के इंटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव किए जाएंगे, क्योंकि ये कॉम्पैक्ट एसयूवी एक नए डिजाइन वाले सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड के साथ आएगी. अपडेटेड टू-टोन डैशबोर्ड चिकने एचवीएसी वेंट को सक्षम करेगा जबकि रोटरी ड्राइव सेलेक्टर को आगे बढ़ाया जाएगा. इसमें नए स्टोरेज स्पेस भी देखने को मिल सकते हैं.

Tata Nexon Facelift का पावरट्रेन और वेरिएंट

नेक्सन फेसलिफ्ट 120hp, 170Nm, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ जारी रहेगा जो अब चार गियरबॉक्स – एक 5-स्पीड मैनुअल, एक 6-स्पीड मैनुअल, एक 6-स्पीड AMT और एक 7 के साथ उपलब्ध है. दूसरी ओर, 115hp, 160Nm, 1.5-लीटर डीजल को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है.

जैसा कि हमने पहले बताया था , टाटा मोटर्स ने ‘X’ से शुरू होने वाले मौजूदा नाम – XE, XM, XM+, XZ+ और XZ+ Lux – को हटा दिया है. नेक्सन फेसलिफ्ट के नए ट्रिम नाम हैं – स्मार्ट, स्मार्ट+, स्मार्ट+ (एस), प्योर+, प्योर+ (एस), क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ (एस), फियरलेस, फियरलेस (एस) और फियरलेस+ (एस) ट्रिम्स. ‘+’ कई फीचर्स को दर्शाता है, वहीं (एस) सनरूफ के साथ ट्रिम्स को डिस्प्ले करता है.

Nexon EV फेसलिफ्ट

यह इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है. इस फेसलिफ्ट वर्जन में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि इसमें पेट्रोल वर्जन की तरह ही बदलाव किए जाएंगे. इस कार को महिंद्रा एक्सयूवी 400 से कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

 





#nexon #tatanexon #tata #xuv #tataharrier #tatamotors #harrier #creta #carsofinstagram #kiaseltos #fortuner #scorpio #tatatiago #cars #tataaltroz #endeavour #suv #tatasafari #tiago #indiancars #seltos #india #mghector #altroz #kerala #photography #i #car #brezza #instagram

Leave Your Comment

Click to reload image