व्यापार

"Amazon पर Samsung Galaxy S22 5G को मिल रहा है इस कीमत पर: आपके लिए एक अच्छा मौका"

 

बढ़िया कीमत पर प्रीमियम सेल फोन खरीदने का यह शानदार मौका है. Amazon की डील सेल में आप दमदार Samsung Galaxy S22 5G स्मार्टफोन को RRP से काफी सस्ते में खरीद सकते हैं.

8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MSRP 85,999 रुपये है. Amazon India डील से आप 33% डिस्काउंट के साथ 57,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं. कंपनी फोन पर 8,000 रुपये की Bank छूट भी दे रही है.

एक्सचेंज ऑफर से फोन की कीमत 32,700 रुपये तक कम हो सकती है. स्टॉक मार्केट और बैंकिंग डील्स के साथ यह फोन आपको 40,700 रुपये सस्ता मिल सकता है. कृपया ध्यान दें कि एक्सचेंज छूट आपके पुराने फोन की स्थिति और ब्रांड के आधार पर भिन्न होती है.

Samsung Galaxy S22 5G के इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. कंपनी का यह 5G फोन 8GB रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है.

इस फोन को स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट पावर देता है. मोबाइल फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 3 कैमरे लगे हैं.

Samsung Galaxy S22 5G में 50-मेगापिक्सल के मुख्य सेंसर के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी की बात करें तो इस फोन में 3700mAh की बैटरी है. यह बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. खास बात यह है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन 15W वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर करता है. फोन काले, सफेद और फैंटम हरे रंगों में उपलब्ध है और एंड्रॉइड 12 पर आधारित सैमसंग के वन यूआई पर चलता है.

 




#amazon #amazonprime #amazondeals #kindle #amazonfinds #love #usa #onlineshopping #instagram #ebay #bookstagram #fashion #youtube #flipkart #spotify #itunes #amazonfashion #amazonseller #books #netflix #ecommerce #kindleunlimited #ebook #shopping #instagood #amazonreviewer #deals #book #freebies #music  #samsung #iphone #apple #xiaomi #oppo #s #plus #vivo #huawei #smartphone #android #samsungs #pro #realme #photography #mobile #samsunggalaxy #technology #galaxys #oneplus #lg #tech #redmi #a #nokia #samsunga #instagram #ultra #asus #note
 

Leave Your Comment

Click to reload image